टेनिस सुपरस्टार Serena Williams ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, जानें कब खेलेंगी आखिरी मैच

विलियम्स ने लंबी चोट के बाद जून में विंबलडन में अपनी एकल वापसी की, जिसके कारण उनके संन्यास के बारे में अटकलें लगाई गईं। उन्होंने 14 महीनों में अपनी पहली एकल जीत दर्ज की, उन्होंने स्पेन की नुरिया पारिजास डियाज को हराकर सोमवार को टोरंटो में नेशनल बैंक ओपन के दूसरे राउंड में जगह बनाई।

Getty Images
Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

23 बार की ग्रैंड स्लैम एकल चैंपियन सेरेना विलियम्स ने मंगलवार को संन्यास लेने के संकेत दिए हैं। साथ ही कहा कि वह यूएस ओपन के बाद टेनिस से दूर हो रही हैं। वोग के लिए लिखते हुए अमेरिकी ने कहा कि अन्य चीजें मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्हें संन्यास शब्द पसंद नहीं है।

विलियम्स ने लंबी चोट के बाद जून में विंबलडन में अपनी एकल वापसी की, जिसके कारण उनके संन्यास के बारे में अटकलें लगाई गईं। उन्होंने 14 महीनों में अपनी पहली एकल जीत दर्ज की, उन्होंने स्पेन की नुरिया पारिजास डियाज को हराकर सोमवार को टोरंटो में नेशनल बैंक ओपन के दूसरे राउंड में जगह बनाई।

40 वर्षीय विलियम्स ने बाद में स्वीकार किया कि मुझे संन्यास शब्द कभी पसंद नहीं आया। यह मुझे एक आधुनिक शब्द की तरह महसूस नहीं होता है। लेकिन मैं इसके लिए सही शब्दों का उपयोग करना चाहती हूं, जिसका अर्थ बहुत विशिष्ट है और लोगों के लिए महत्वपूर्ण हो।"

उन्होंने कहा, "शायद मैं जो कर रही हूं उसका वर्णन करने के लिए सबसे अच्छा शब्द विकास है। मैं यहां आपको यह बताना चाहती हूं कि मैं टेनिस से दूर हो रही हूं, अन्य चीजों के लिए जो मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं।"

स्टार खिलाड़ी को हार्मनी टैन ने इस साल की शुरूआत में एकल मैच में हराकर बाहर कर दिया था, लेकिन उसकी नजर यूएस ओपन पर है जो उनके लिए विदाई टूर्नामेंट भी हो सकता है।

6 बार जीता था यूएस ओपन का खिताब

महिला टेनिस की महान खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने करियर में कुल 6 बार यह खिताब जीता था। उन्होंने साल 1999, 2002, 2008, 2012, 2013 और 2014 में यूएस ओपन का खिताब पर कब्जा किया था। वहीं वह 23 बार की गैंड स्लैम विजेता भी रही हैं। हालांकि पिछले कुछ वक्त से वह लगातार चोटिल चल रही थी और टेनिस कोर्ट पर उनका फॉर्म भी उनका साथ नहीं दे रहा था। अपने खराब फॉर्म के कारण लंबे समय से उनके रिटायरमेंट की बात खबरों में चलती रही हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia