खेल की 5 बड़ी खबरें: ENG के खिलाफ तीसरे ODI से बाहर हो सकते हैं ये भारतीय खिलाड़ी और MI ने नई जर्सी की लॉन्च

भारत-इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरा और निर्णायक मुकाबले में कुलदीप यादव और क्रुणाल पंड्या की जगह लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर को उतारा जा सकता है और IPL के 14वें सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने जर्सी लॉन्च कर दी है।

फोटो: @mipaltan
फोटो: @mipaltan
user

नवजीवन डेस्क

Ind vs Eng: तीसरे वनडे से बाहर हो सकते हैं ये 2 बड़े खिलाड़ी

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। इंग्लैंड ने दूसरे वनडे मैच में जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। खबरों की मानें तो कुलदीप यादव और क्रुणाल पंड्या की जगह लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर को उतारा जा सकता है। युजवेंद्र चहल भले ही सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन कोहली के पास कोई विकल्प भी नहीं है। क्रुणाल पंड्या भी बल्लेबाजी के दम पर टीम में जगह पा सकते हैं, लेकिन खराब गेंदबाजी को देखकर उनका टीम में बने रहना मुश्किल है। तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार के साथ यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन को उतारा जा सकता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने 14वें सीजन के लिए नई जर्सी लॉन्च की

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। आईपीएल की सबसे कामयाब टीमों में से एक मुंबई इंडियंस ने नए सीजन के लिए जर्सी लॉन्च कर दी है। मुंबई इंडियंस की जर्सी में ब्रह्माण्ड की संचरना के पांच मूल तत्वों पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश का समावेश है। मुंबई इंडियंस का कहना है कि यह फ्रेंचाइजी के मूल्यों को दर्शाता है। जर्सी के बारे मुंबई इंडियंस ने कहा, ''मुंबई इंडियंस ने हर साल एक विरासत को आगे बढ़ाया है, जो हमारे मूल मूल्यों और विचारधाराओं पर आधारित है। हमारे पांच आईपीएल खिताब इन मूल्यों के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते है। हम इस साल अपनी जर्सी के माध्यम से इसे दिखा पा रहे हैं।'' पहले की तरह नीले रंग की इस जर्सी में गोल्डन रंगों का ज्यादा इस्तेमाल है। गत चैम्पियन टीम आईपीएल में अपने अभियान का आगाज नौ अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ करेगी।

कोहली ने बेयरस्टो और स्टोक्स की साझेदारी को सराहा

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दूसरे वनडे में मिली छह विकेटों की हार के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो के बीच हुई शतकीय साझेदारी की तारीफ की है। भारत ने टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 336 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया लेकिन इंग्लैंड ने 43.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। 124 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले बेयरस्टो ने पहले जेसन रॉय (55) के साथ पहले विकेट के लिए 110 और फिर 99 रन बनाने वाले स्टोक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 175 रनों की साझेदारी निभाई। कोहली ने मैच के बाद कहा, "उनकी साझेदारी के दौरान हमारे पास मौके नहीं थे। हमने छोटे छोटे अंतराल पर अपनी रणनीतियों को सही से लागू नहीं किया। लेकिन उन्होंने हमारे लिए कुछ भी नहीं छोड़ा। बिना कोई मौका दिए इस तरह की साझेदारी के साथ खेलना असाधारण है।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS

सचिन तेंदुलकर कोविड से संक्रमित, खुद को किया क्वारंटीन

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कप्तान सचिन तेंदुलकर कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट में दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी साझा की। तेंदुलकर ने कहा, "मैं खुद का परीक्षण कराता रहा हूं और कोविड को दूर रखने के लिए सभी अनुशंसित सावधानियां बरत रहा हूं।" उन्होंने कहा, "हालांकि, मैं हल्के लक्षणों के बाद आज जांच में कोविड पॉजिटिव निकला हूं। घर में अन्य सभी जांच में कोविड नेगेटिव पाए गए हैं।" उन्होंने कहा, "मैंने घर पर खुद को क्वारंटीन कर लिया है और डॉक्टरों की सलाह के अनुसार सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं।" तेंदुलकर ने कहा, "मैं उन सभी स्वास्थ्य पेशेवरों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो मुझे और देश भर में कई अन्य लोगों को सपोर्ट कर रहे हैं। आप सभी अपना ख्याल रखें।"

कोविड-19 के कारण गैरजरूरी अधिकारियों की छंटनी करेगा IOC

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए केवल उन्हीं लोगों को आधिकारिक मान्यता देने का फैसला किया है, जिनकी कि इन खेलों के दौरान आवश्यक और संचालन संबंधी भूमिकाएं हैं। आईओसी के इस कदम से 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक में मान्यता प्राप्त लोगों की संख्या में काफी कमी देखने को मिलेगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला शुक्रवार को आईओसी के कार्यकारी बोर्ड द्वारा लिया गया, जिसने आईओसी अतिथि कार्यक्रम को रद्द कर दिया है या कम कर दिया है। इस फैसले से किसी भी श्रेणी में आने वाले मेहमानों को मान्यता नहीं मिलेगा। आईओसी ने कहा कि जापानी सरकार को उन मान्यता प्राप्त प्रतिभागियों की संख्या में कमी करने की आवश्यकता महसूस हुई है, जिनके पास ओलंपिक और पैरालंपिकखेलों के लिए आवश्यक और परिचालन जिम्मेदारियां नहीं हैं। ओलंपिक समिति ने साथ ही कहा कि यह फैसला सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय ओलंपिक समिति के साथ विचार विमर्श करने के बाद लिया गया है और इसमें उनका समर्थन भी मिला है। आयोजकों ने पहले ही ओलंपिक के दौरान जापान में विदेशी दर्शकों की एंट्री पर बैन लगा दिया है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */