खेल: इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने बनाई AUS की WTC टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह और सहवाग ने की राहुल की तारीफ

पंत-जडेजा समेत 3 भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया की WTC टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह बनाई है और वीरेंद्र सहवाग ने केएल राहुल की तारीफ की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने बनाई ऑस्ट्रेलिया की WTC टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस टीम में भारत से कुल तीन खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत और रवि अश्विन को जगह मिली है। तो वहीं इस टीम में भारत के 3 खिलाड़ियों के अलावा ऑस्ट्रेलिया से 3, श्रीलंका से 1, पाकिस्तान से 1, इंग्लैंड से 2 और साउथ अफ्रीका से एक खिलाड़ी ने जगह बनाई है। गौरतलब है कि इस बार WTC का फाइनल मैच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया की WTC टीम ऑफ द टूर्नामेंट: उस्मान ख्वाजा, दिमुथ करुणारत्ने, बाबर आजम, जो रूट, ट्रैविस हेड, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, पैट कमिंस (कप्तान), कागिसो रबाडा और जेम्स एंडरसन।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

वीरेंद्र सहवाग ने की केएल राहुल की तारीफ

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि, पंजाब किंग्स के खिलाफ 74 रनों की पारी खेलने के बाद केएल राहुल का आत्मविश्वास पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गया है। वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि भले ही केएल राहुल का स्ट्राइक रेट प्रभावशाली नहीं रहा हो लेकिन उनकी फॉर्म निश्चित तौर पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए एक अच्छा संकेत हैं। उनका कहना है कि अगर वह लंबे समय तक बल्लेबाजी करने में सक्षम रहें तो वह राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों पर हावी रह सकते हैं।

दरअसल क्रिकबज पर बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, केएल राहुल फॉर्म में वापस आ चुके हैं। उन्होंने पिछले मैच में रन बनाए। हालांकि उनका स्ट्राइक रेट भले ही लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है लेकिन उनका फॉर्म एक शानदार संकेत है। राजस्थान के पास कोई ऐसा तेज गेंदबाज नहीं है जिसके पास तेज गति हो या खतरनाक हो।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के बल्ले और अन्य उपकरण यात्रा के दौरान चोरी: रिपोर्ट

दिल्ली कैपिटल्स के कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ आगामी मुकाबले से पहले दिल्ली के खिलाड़ियों के लाखों रुपये के बल्ले और अन्य उपकरण उनके किट बैग से यात्रा के दौरान चोरी हो गए। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार 16 बल्ले, पैड्स, शूज, थाई पैड्स और दस्ताने खिलाड़ियों के किट बैग्स से बेंगलुरु से दिल्ली की यात्रा के दौरान रविवार को चोरी हो गए।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मैच खेलने के बाद लौटने पर खिलाड़ियों को जब किट बैग मिले तब उन्हें इस घटना का पता चला। उन्होंने फ्रेंचाइजी अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी जिन्होंने तुरंत आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई। समझा जाता है कि चोरी हुए बल्ले कप्तान डेविड वार्नर,आलराउंडर मिशेल मार्श, विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट और यश धुल के थे।

दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को अपना अभ्यास सत्र किया जबकि खिलाड़ियों ने अपने एजेंटों से नए बल्लों के लिए संपर्क किया है। दिल्ली का 20 अप्रैल को कोलकाता से मुकाबला होना है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

लाजोविच ने हमवतन सर्बियाई खिलाड़ी क्राजिनोविच को बांजा लूका में हराया

दुसान लाजोविच ने बांजा लूका में सर्बियाई खिलाड़ियों की जंग जीतते हुए फिलिप क्राजिनोविच को कड़े संघर्ष में 6-2, 4-6, 6-4 से हराकर सर्पस्का ओपन के दूसरे दौर में जगह बनायी। एटीपी के अनुसार, मैच सोमवार को शुरू हुआ था और यह मंगलवार को तीसरे सेट के साथ जारी रहा। लाजोविच के पास 2-0 की बढ़त थी। मैच के बाद लाजोविच ने कहा, "मुझे लगता है कि यह उन मैचों में से एक है जो हममें से कोई खेलना नहीं चाहता है और हम इसे फिनिश करना चाहते थे। मैं भाग्यशाली रहा कि तीसरा और निर्णायक सेट जीतने में कामयाब रहा।"

लाजोविच ने क्ले कोर्ट पर क्राजिनोविच से तीनों मुकाबले जीते हैं और उन्हें 3-2 की बढ़त हासिल है। लाजोविच ने नौ ब्रेक अंकों में से पांच को भुनाया और दो घंटे 14 मिनट में जीत हासिल की। एक और सर्बियाई खिलाड़ी आगे बढे जब लास्लो जेरे ने रोमन सफिउलिन को 6-4, 6-2 से हरा दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia