खेल: 'T20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 के लिए ये टीमें करेंगी क्वालीफाई', मोहम्मद शमी ने की भविष्यवाणी

स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने T20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 को लेकर भविष्यवाणी की है, मोहम्मद शमी ने अपने यूट्यूब चैनल पर वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज का प्रीव्यू किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

T20 WC 2024: सुपर-8 के लिए ये टीमें करेंगी क्वालीफाई, मोहम्मद शमी ने की भविष्यवाणी

अमेरिका और वेस्ट इंडीज में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें न्यूयॉर्क पहुंच गई हैं। स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सुपर-8 को लेकर भविष्यवाणी की है। मोहम्मद शमी ने अपने यूट्यूब चैनल पर वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज का प्रीव्यू किया। उन्होंने इस दौरान ग्रुप A से भारत-पाकिस्तान, ग्रुप B से ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड, ग्रुप C से न्यूजीलैंड-वेस्ट इंडीज और ग्रुप D से साउथ अफ्रीका-श्रीलंका को चुना है। हालांकि कई एक्सपर्ट्स ने अफगानिस्तान को सुपर-8 और सेमीफाइनल का दावेदार बताया है, लेकिन शमी ने उन्हें इस दावेदारी से बाहर रखा। शमी ने कहा कि मेरे हिसाब से अफगानिस्तान भी कम नहीं है, लेकिन मुझे उससे बेहतर न्यूजीलैंड लगी।

ग्रुप-ए में भारत पाकिस्तान के साथ ही कनाडा, आयरलैंड और यूएसए हैं। जबकि ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नामीबिया, ओमान और स्कॉटलैंड शामिल हैं। ग्रुप-सी में अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी, युगांडा और वेस्ट इंडीज को शामिल किया गया है। ग्रुप-बी में बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, नेपाल और नीदरलैंड की टीमों को रखा गया है। आपको बता दें कि पिछले वर्ल्ड कप में कई उलटफेर हुए थे। वेस्ट इंडीज की टीम को स्कॉटलैंड ने हराकर बाहर कर दिया था।

इंडियन ग्रां प्री 2025 तक स्थगित

मोटरसाइकिल रेसिंग की विश्व संस्था एफआईएम ने इंडियन ग्रां प्री 2024 को संचालन मुद्दों के कारण 2025 तक स्थगित करने की घोषणा की है। इस इवेंट को 2024 कैलेंडर में 16वीं रेस के रूप में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित होना निर्धारित था। मोटो जीपी ने एक बयान में कहा,“एफआईएम,आईआरटीए और डोरना स्पोर्ट्स ने घोषणा की है कि इंडियन ग्रां प्री संचालन मुद्दों के कारण 2024 में नहीं होगी और मोटो जीपी 2025 के शुरू में इसे आयोजित करेगा। बयान में कहा गया है,“उत्तर प्रदेश सरकार की मोटो जीपी को लेकर दीर्घकालीन प्रतिबद्धता को देखते हुए इसके मार्च 2025 में लौटने की उम्मीद है जब मौसम दर्शकों और राइडर्स दोनों के अनुकूल हो । ''

इससे पहले मोटोजीपी ग्रां प्री ऑफ़ इंडिया के पहले संस्करण ने मोटरस्पोर्ट इतिहास में नए बेंचमार्क स्थापित किये थे भारत और दुनिया भर से एक लाख से अधिक दर्शकों ने इसे यहां आकर देखा था और 195 देशों में इसका वैश्विक प्रसारण किया गया था।


भारतीय पुरुष जूनियर हॉकी टीम जर्मनी से 2-3 से हारी

भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम यूरोप टूर के अपने चौथे मैच में जर्मनी से अंतिम मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-3 से हार गयी। योगम्बर रावत और गुरजोत सिंह ने भारतीय टीम के लिए एक-एक गोल किया। पहले क्वार्टर में काफी एक्शन देखने को मिला। भारतीय टीम के पास पेनल्टी कार्नर के जरिये बढ़त बनाने के मौके थे लेकिन दोनों टीमें एक-दूसरे के डिफेंस से पार नहीं पा सकीं। पहला क्वार्टर गोल रहित रहा। दूसरे क्वार्टर में पांच मिनट बाद ही जर्मन ने गतिरोध तोड़ते हुए मैदानी गोल दागकर बढ़त बना ली। भारतीय टीम ने वापसी का प्रयास जारी रखा और योगम्बर रावत के जरिये पेनल्टी कॉर्नर से गोल दागकर आधे समय तक स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।

भारत ने तीसरे क्वार्टर में कुछ ही मिनट बाद एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और फॉरवर्ड गुरजोत ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए बढ़त बना ली। जर्मनी ने कुछ मिनट बाद पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। तीसरे क्वार्टर तक स्कोर 2-2 से बराबर रहा। अंतिम क्वार्टर के आखिरी मिनटों में जर्मनी को पेनल्टी कॉर्नर मिला और उन्होंने इसका फायदा उठाते हुए गोल कर मुकाबला 3-2 से अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम इस यूरोप दौरे का अपना आखिरी मुकाबला जर्मनी से ब्रेडा में बुधवार को खेलेगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia