2034 फीफा वर्ल्डकप के लिए ये देश इकलौता दावेदार, ऑस्ट्रेलिया मेजबानी से हटा पीछे

विश्व फुटबॉल संचालन संस्था को 2030 फीफा विश्व कप की मेजबानी के लिए मोरक्को, पुर्तगाल और स्पेन से और जश्न मनाने वाले खेलों की मेजबानी के लिए उरुग्वे, अर्जेंटीना और पराग्वे से भी बिड आई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

सऊदी अरब 2034 विश्व कप की मेजबानी करना चाहता है। इसके लिए यह बोली लगाएगा। फीफा ने इसकी पुष्टि की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व फुटबॉल संचालन संस्था को 2030 फीफा विश्व कप की मेजबानी के लिए मोरक्को, पुर्तगाल और स्पेन से और जश्न मनाने वाले खेलों की मेजबानी के लिए उरुग्वे, अर्जेंटीना और पराग्वे से भी बिड आई है।

फीफा ने घोषणा की कि इस पहले चरण के बाद फीफा विश्व कप के दोनों संस्करणों के लिए बोली प्रक्रिया अपनाई जाएगी, जिसमें मेजबानों की घोषणा 2024 में फीफा कांग्रेस में एकत्र हुए सदस्य संघों द्वारा की जाएगी।

मूल्यांकन रिपोर्ट प्रकाशित करने से पहले फीफा बोलीदाताओं के साथ बातचीत शुरू करेगा। फीफा कांग्रेस रिपोर्टों पर चर्चा करेगी और संबंधित प्रतियोगिताओं के मेजबानों की नियुक्ति करेगी।


फुटबॉल ऑस्ट्रेलिया (FA) ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "हम सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस निष्कर्ष में पहुंचे हैं कि 2034 में होने वाले FIFA विश्व कप के लिए बोली नहीं लगाएंगे।"ऑस्ट्रेलिया के पीछे हटने के बाद मेजबान के रूप में सऊदी अरब के नाम पर मुहर लगना तय है। हालांकि, इस पर FIFA अगले साल औपचारिक तौर पर ऐलान कर सकता है।

4 अक्टूबर को FIFA ने एशिया और ओशिनिया के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं, जिसमें सऊदी अरब ने स्पष्ट किया था कि वह इसके आयोजन में दिलचस्पी रखते हैं और इसके लिए उन्होंने बोली लगाई थी।एशियाई फुटबॉल परिसंघ के अध्यक्ष ने कहा था कि 'संपूर्ण एशियाई फुटबॉल परिवार' सऊदी की बोली के समर्थन में एकजुट होगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी की संभावना पहले ही कम दिख रही थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia