भारत के इस शहर में होगा 2026 का T20 वर्ल्ड कप फाइनल! इन टियर-1 शहरों को भी मिली मेजबानी, जानें कहां होगा भारत-पाक मुकाबला
खबर है कि बीसीसीआई की शीर्ष अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 2026 का विश्व कप 2023 की तुलना में कम शहरों में आयोजित किया जाएगा, ताकि प्रबंधन और व्यवस्था बेहतर हो सके।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2026 टी-20 विश्व कप के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को एक संभावित कार्यक्रम सौंपा है, जो भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका में, जबकि बाकी मुकाबले भारत में आयोजित किए जाएंगे।
सीमित शहरों में होंगे मुकाबले
बीसीसीआई की शीर्ष अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 2026 का विश्व कप 2023 की तुलना में कम शहरों में आयोजित किया जाएगा, ताकि प्रबंधन और व्यवस्था बेहतर हो सके। हर चुने हुए स्थल पर कम से कम छह मैच खेले जाने की योजना है। भारत की ओर से अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई को प्रमुख शहरों के रूप में चुना गया है। वहीं श्रीलंका में तीन स्टेडियम मैचों की मेजबानी करेंगे, हालांकि उनके नामों की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेले जाने की संभावना है।
इन मैदानों को नहीं मिली मेजबानी
रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु और लखनऊ को इस बार मेजबानी मिलने पर संशय है, क्योंकि टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका मिलकर आयोजित कर रहे हैं। बीसीसीआई पहले ही तय कर चुका है कि 50 ओवर वाले विश्व कप 2023 की मेजबानी कर चुके स्टेडियमों को इस बार चयन सूची से बाहर रखा जाएगा।
महिला एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी करने वाले गुवाहाटी, विशाखापत्तनम, इंदौर और नवी मुंबई को भी इस टूर्नामेंट में स्थान नहीं दिया गया है।
पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने की स्थिति
आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि अगर श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंचता है, तो उसका मुकाबला कोलंबो में ही आयोजित होगा। वहीं, अगर पाकिस्तान फाइनल तक पहुंचता है, तो टूर्नामेंट का खिताबी मैच किसी तटस्थ मैदान पर खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने यह भी दोहराया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला पहले हुए समझौते के तहत कोलंबो में ही खेला जाएगा, जिससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला की अनुपस्थिति के बावजूद विश्व कप के मैच सुरक्षित रूप से कराए जा सकें।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia