खेल की खबरें: IPL में नया नियम हुआ जारी और KKR को लगा बड़ा झटका, चोटिल हुआ ये खिलाड़ी

इस बार आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर रूल लागू हो रहा है। इसके तहत टीमों के कप्तान 4 खिलाड़ी को सब्सटीट्यूट के तौर पर रखेंगे जिनमें से किसी एक को मैच के बीच में किसी से बदला जा सकता है औऱ KKR को झटका लगा है, बल्लेबाज नीतीश राणा चोटिल हो गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

IPL 2023: आईपीएल में जारी हुआ एक और नया नियम

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से शुरू होने जा रही है। वहीं इस बार के टूर्नामेंट में प्लेऑफ और फाइनल समेत कुल 74 मैच खेले जाएंगे। 52 दिनों तक चलने वाला यह टूर्नामेंट 10 टीमों के बीच चलेगा और इसका खिताबी मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। इस आईपीएल सीजन में काफी कुछ बदलाव किए गए हैं। बता दें कि, इस बार आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर रूल लागू हो रहा है। इसके तहत टीमों के कप्तान 4 खिलाड़ी को सब्सटीट्यूट के तौर पर रखेंगे जिनमें से किसी एक को मैच के बीच में किसी से बदला जा सकता है।

डीआरएस के बदले हुए नियम की बात करें तो अभी तक सिर्फ आउट या नॉटआउट पर ही खिलाड़ी या फिर टीम रिव्यू लिया करते थे। लेकिन अब अगर फील्ड अंपायर द्वारा कोई संदिग्ध वाइड या नो बॉल दी जा रही है तो इस पर भी कप्तान रिव्यू ले सकते हैं। अगर नो बॉल की बात की जाए तो पैर की नो बॉल अलग चीज है जिसे कप्तान चैलेंज करने में शायद हिचकिचाएं लेकिन हाइट की नो बॉल जो कमर के ऊपर फुलटॉस होती है उसके लिहाज से यह नियम असरदार साबित हो सकता है। वहीं यह नियम विदेशी खिलाड़ियों पर तब ही जारी होगा जब पहले से प्लेइंग 11 में 4 से कम विदेशी प्लेयर होंगे।

IPL से पहले KKR को बड़ा झटका, चोटिल हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल 2023 के शुरू होने में 9 दिन से भी कम का समय बचा है। इसके लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस सीजन की शुरुआत से पहले ही 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आईपीएल की धाकड़ टीम केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर पहले ही चोट के चलते टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गए हैं। वहीं अब टीम के अनुभवी बल्लेबाज नीतीश राणा भी चोटिल हो गए हैं। वह अभ्यास सत्र के दौरान चोट के शिकार हो गए हालांकि अभी तक उनकी चोट कितनी गहरी है इसका पता नहीं चल पाया है।

गौरतलब है कि नितीश राणा ने दो अलग-अलग नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास किया। इस दौरान उन्होंने केकेआर के स्पिनर्स और नेट गेंदबाजों का सामना किया और इसके बाद थ्रोडाउन का सामना करने लगे। इसी दौरान एक गेंद उनके एंकल पर जाकर लग गई। इसके बाद वो तुरंत मैदान में चले गए और सपोर्ट स्टाफ ने आकर उन्हें घेर लिया।


फर्स्ट क्लास क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद दिए बयान में भावुक नजर आए टिम पेन

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन ने हाल में ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की है। अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद दिए बयान में टिम पेन काफी भावुक नजर आए हैं। पेन का कहना है कि इस दौरान उनको फोन पर काफी संदेश मिल रहे हैं और शुभचिंतको से मिले प्यार और शुभकामनाओं के लिए वह शुक्र गुजार हैं। पेन ने कहा- मेरे फोन पर काफी संदेश आ रहे हैं, जोकि एक अच्छी बात है। लोगों द्वारा भेजे गए कुछ संदेशों और सोशल मीडिया पर मैसेज को पढ़कर मैं थोड़ा भावुक हो गया हूं।

टिम पने ने आगे कहा- जब 12 साल का था तो तब पहली बार तस्मानिया के लिए क्रिकेट खेलने आया था, 26 साल पहले यह एक लंबा समय होता है। यह आपके लिए काफी भावुक होता है कि जब आप किसी चीज से काफी गहराई से जुड़े होते व प्यार करते हैं और आपको उससे दूर जाना होता है। लेकिन मैं फिर भी क्रिकेट खेल से जुड़ा रहूंगा।

वार्नर को 2023 आईपीएल सत्र में खुद को साबित करना होगा : शेन वाटसन

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर शेन वाटसन का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर को आईपीएल 2023 में खुद को साबित करना होगा। वार्नर आईपीएल के इस सत्र में चोटिल ऋषभ पंत की जगह दिल्ली की कप्तानी संभालेंगे। उन्होंने आईपीएल में 2009 से अब तक के सफर में 5881 रन बनाये हैं और टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरे शीर्ष स्कोरर हैं। वाटसन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन मेरे लिए वार्नर टॉप ऑफ द आर्डर हैं। उन्हें कुछ साबित करना है और हर कोई उनके पीछे चलना चाहेगा। उन्होंने आईपीएल में ढेरों रन बनाये हैं और एक सलामी बल्लेबाज होने के नाते वह जो प्लेटफॉर्म तय करेंगे, वह महत्वपूर्ण होगा।"

उन्होंने साथ ही कहा कि मिचेल मार्श अपनी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए दिल्ली के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। यह उनके लिए एक और बड़ा सत्र होगा। उनके पास बल्ले से अविश्वसनीय क्षमता है और जिस तरह वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। वाटसन ने कहा, "दिल्ली कैपिटल्स के पास एक अच्छी टीम है लेकिन टीम को ऋषभ पंत की कमी खलेगी।" दिल्ली अपना अभियान एक अप्रैल को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शुरू करेगी।


ऋषभ पंत हमारे लीडर हैं, टीम की दिल और आत्मा हैं: रिकी पोंटिंग

इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 सत्र से एक सप्ताह पहले दिल्ली कैपिटल्स की तैयारी पर उसके नियमित कप्तान, बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत की अनुपस्थिति ने दबदबा बना रखा है। पंत 30 दिसंबर 2022 को एक कार दुर्घटना का शिकार होने के बाद अपनी रिकवरी प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। दिल्ली के प्रमुख कोच रिकी पोंटिंग का स्पष्ट रूप से कहना है कि यदि वह आयीपीएल में टीम के साथ नहीं भी होते हैं तो भी वह टीम की दिल और आत्मा रहेंगे। पोंटिंग ने शुक्रवार को एक इवेंट से इतर कहा, "मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से मिला नहीं हूं लेकिन मैंने पिछले कुछ महीनों में ऋषभ से कुछ बार बात की है। मैं उन्हें अपना समय देना चाहता हूं क्योंकि वह इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उन्हें अपनी रिकवरी में लम्बा समय लगना है।"

उन्होंने कहा, "हम उन्हें किसी तरह से दिल्ली कैपिटल्स में शामिल रखना चाहते हैं। मैं चाहूंगा कि वह हर मैच में डग आउट में मेरे साथ बैठें लेकिन यदि यह संभव नहीं हो पाता है तो भी हम उन्हें टीम का हिस्सा बनाना चाहेंगे।" पोंटिंग ने कहा कि उनकी योजना है कि पंत का जर्सी नंबर खिलाड़ियों की शर्ट्स या कैप्स पर रहे ताकि सत्र में उनकी उपस्थिति महसूस होती रहे। दिल्ली कैपिटल्स के कोच ने कहा, "यह सब कुछ इस बारे में है कि हम उनके बारे में कितना सोचते हैं और उन्हें फिर इस समूह का हिस्सा बनाना चाहते हैं।" पोंटिंग ने कहा, "प्रशंसकों के लिए हम उन्हें बताना चाहते हैं कि वह हमारा कितना अभिन्न हिस्सा हैं और इस सत्र में हम उन्हें कितना मिस करेंगे।" दिल्ली ने अभी पंत की जगह लेने वाले खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की है। पोंटिंग ने कहा कि इस सन्दर्भ में फैसला 25 और 28 मार्च को ट्रायल मैचों के बाद लिया जाएगा। दिल्ली का पहला मैच एक अप्रैल को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia