खेल: 'लॉर्ड्स का राजा' है ये खिलाड़ी भारत को रहना होगा सावधान! और सौरव गांगुली के जन्मदिन पर BCCI ने दी शुभकामनाएं

इस वक्त इंग्लैंड की टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसे 'लॉर्ड्स का राजा' कहा जाता है। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली मंगलवार को 53 साल के हो गए हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

इंग्लैंड की टीम में 'लॉर्ड्स का राजा', भारत को रहना होगा सावधान!

भारत-इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई से तीसरे टेस्ट की शुरुआत होने जा रही है। यह मैच लॉर्ड्स में खेला जाना है।

इस वक्त इंग्लैंड की टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसे 'लॉर्ड्स का राजा' कहा जाता है। इस खिलाड़ी के नाम लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक रन दर्ज हैं।

यहां हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाज जो रूट की, जो टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं।

जो रूट लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने यहां साल 2013 से अब तक कुल 22 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 40 पारियों में 54.64 की औसत के साथ 2,022 रन बनाए।

जो रूट इस मैदान पर नाबाद 200 रन की पारी खेल चुके हैं। यहां उन्होंने सात शतक और इतने ही अर्धशतक जड़े हैं। इस मैदान पर उनके नाम 224 चौके भी हैं।

भारत के खिलाफ पांच मुकाबलों की इस टेस्ट सीरीज में जो रूट के प्रदर्शन को देखें, तो दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक दो टेस्ट की चार पारियों में 36.33 की औसत के साथ 109 रन बनाए हैं। रूट ने पहले टेस्ट में 28 और 53* रन की पारी खेली, जबकि अगले मैच में उनके बल्ले से 22 और छह रन निकले।

भारत बनाम इंग्लैंड : तीन बल्लेबाज, जो इस सीरीज में बना चुके हैं 300 प्लस रन

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसके शुरुआती दो मुकाबलों ने फैंस का जमकर मनोरंजन किया है। इस दौरान रनों की बरसात देखने को मिली है। आइए, उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो इस सीरीज में 300 से ज्यादा रन जोड़ चुके हैं।

शुभमन गिल (585 रन): गिल ने चार पारियों में अब तक 146.25 की औसत के साथ कुल 585 रन बनाए हैं। इस दौरान गिल के बल्ले से 12 छक्के और 63 चौके निकले हैं।

 जेमी स्मिथ (356 रन): इंग्लैंड के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में 356 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 178 रहा। स्मिथ सीरीज में 11 छक्के और 39 चौके जड़ चुके हैं।

ऋषभ पंत (342 रन): भारत के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने चार पारियों में 85.50 की औसत के साथ 342 रन बना लिए हैं, जिसमें 13 छक्के और 36 चौके शामिल हैं।


सौरव गांगुली के जन्मदिन पर बीसीसीआई ने दी शुभकामनाएं

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली मंगलवार को 53 साल के हो गए हैं। इस मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने पूर्व अध्यक्ष को बधाई देते हुए उनके आंकड़ों पर प्रकाश डाला है।

बीसीसीआई ने 'एक्स' पर लिखा, "424 अंतरराष्ट्रीय मैच, 18,575 अंतरराष्ट्रीय रन, 38 अंतरराष्ट्रीय शतक। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।"

इसका जवाब देते हुए सौरव गांगुली ने लिखा, "धन्यवाद बीसीसीआई। दुनिया का सबसे बेहतरीन खेल संगठन।"

साल 1992 के 'बेन्सन एंड हेजेस वर्ल्ड सीरीज' में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने के बाद, गांगुली ने 16 वर्षों तक देश की सेवा की।

साल दर साल स्टोक्स की बल्लेबाजी फॉर्म में गिरावट आई: आथर्टन

पूर्व कप्तान माइकल आथर्टन ने एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम की भारत के हाथों शर्मनाक हार के बाद कहा कि बेन स्टोक्स की बल्लेबाजी फॉर्म में पिछले कुछ वर्षों में लगातार गिरावट आई है, विशेषकर ऐसे समय में जब उन्हें आलोचनाओं का सामना कर रही इंग्लैंड टीम की आगे बढ़कर अगुवाई करनी चाहिए।

आथर्टन का मानना ​​है कि कप्तान के रूप में तीन साल के अपने कार्यकाल में भारत के खिलाफ श्रृंखला स्टोक्स की नेतृत्व क्षमता की सबसे कड़ी परीक्षा है।

स्टोक्स ने अपने 13 शतकों में से आखिरी शतक एशेज के दौरान लॉर्ड्स में लगाया था जिसे दो साल हो चुके हैं। वह बृहस्पतिवार से लार्ड्स में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए उतरेंगे।

आथर्टन ने ‘द टाइम्स’ के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘‘लगातार मैच खेलना, कम आराम, भारी हार और खराब निर्णय की उनकी समस्याओं में बल्ले से उनकी फॉर्म ने इजाफा किया है जिसमें उनके पद संभालने के बाद साल दर साल गिरावट देखी गई है।’’


दीप्ति शर्मा आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचीं

भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा आईसीसी महिला टी 20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और इस तरह से अपने करियर में पहली बार नंबर एक गेंदबाज बनने की दहलीज पर खड़ी हैं।

दीप्ति पिछले छह वर्षों में अधिकतर समय टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में रही हैं, लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद वह कभी नंबर एक गेंदबाज नहीं बन पाई।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के नवीनतम अपडेट में दीप्ति को एक स्थान का फायदा हुआ है और उन्होंने आस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। दाएं हाथ की यह गेंदबाज अब रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद पाकिस्तान की सादिया इकबाल से सिर्फ आठ रेटिंग अंक पीछे है।

पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia