टोक्यो: कमलप्रीत का कमाल, महिला हॉकी टीम का भी धमाल, सिंधु-पूजा-अतानु ने किया निराश, जानें भारत के लिए कैसा रहा आज का दिन

टोक्यो ओलिंपिक में आज पीवी सिंधु का गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया। इससे पहले भारत को बॉक्सिंग-आर्चरी में भी बड़ा झटका लगा। हालांकि एथलेटिक्स से भारत को खुश होने वाले खबर मिली जब कमलप्रीत कौर ने डिस्कस थ्रो के फाइनल में जगह बनाई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भारत का आज नौवां दिन था। फैंस जिन खिलाड़ियों से आज सबसे ज्यादा उम्मीद लगाए बैठे थे उन खिलाड़ियों ने निराश किया। भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु के पास सेमीफाइनल जीतकर देश के लिए गोल्ड मेडल पक्का करने का मौका था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चीनी ताइपे की वर्ल्ड नंबर वन ताई त्जू यिंग ने सिंधु को 21-18, 21-12 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। हालांकि कल कांस्य पदक के लिए सिंधु के पास एक और मौका है।

इससे पहले भारत को बॉक्सिंग और आर्चरी में भी बड़ा झटका लगा। बॉक्सिंग में पूजा रानी क्वार्टर फाइनल का मुकाबला हारकर बाहर हो गई हैं, वहीं बॉक्सर अमित पंघाल और तीरंदाज अतनु दास अपने-अपने मुकाबले हार गए। अमित पंघाल का पहले ही राउंड में नॉकआउट हो जाना देश के लिए बड़ा झटका रहा। हालांकि एथलेटिक्स से भारत को खुश होने वाले खबर मिली जब कमलप्रीत कौर ने डिस्कस थ्रो के फाइनल में जगह बनाई। यह फाइनल दो अगस्त को होगा।

वहीं भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी आखिरी पूल मैच में जीत हासिल की और साउथ अफ्रीका को 4-3 से हराया। निशानेबाजी में भारत को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। अंजुम मोदगिल और तेजस्विनी सावंत महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन के फाइनल में जाने से चूक गईं। कुल मिलाकर भारत के लिए कैसा रहा आज का दिन चलिए जानते हैं।

बैडमिंटन

सिंधु सेमीफाइनल में हारीं, स्वर्ण पदक का सपना टूटा

भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व की नंबर-1 चीनी ताइपे की ताई जू यिंग के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा है। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीद थी और जिस तरह उन्होंने टोक्यो में अबतक प्रदर्शन किया था उससे लग रहा था कि वह इस बार स्वर्ण पदक ला सकती हैं। लेकिन इस हार के साथ उनका यह सपना टूट गया। अब सिंधु चीनी खिलाड़ी के खिलाफ ब्रॉन्ज के लिए रविवार को खेलेगी।

बॉक्सिंग

क्वार्टर फाइनल में हारीं पूजा रानी, पदक की उम्मीद धूमिल

भारत की महिला मुक्केबाज पूजा रानी (75 किग्रा) को यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन की किआन ली के हाथों 0-5 से हार का सामना करना पड़ा है। पूजा ओलंपिक में पदक हासिल करने से एक कदम दूर थीं। अगर वह यह मुकाबला जीत जातीं तो देश के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लेतीं। लेकिन किआन ने उन्हें एकतरफा मुकाबले पराजित कर दिया और पूजा के हार के साथ ही उनसे पदक लाने की उम्मीद धूमिल हो गई। किआन पहले राउंड से ही पूजा पर हावी रहीं और उन्होंने पांचों जजों को तीनों राउंड में काफी प्रभावित किया। किआन को पांचों जजों ने तीनों राउंड में 10-10 अंक दिए। पूजा को पहले दो राउंड में पांचों जजों से नौ-नौ अंक मिले जबकि तीसरे राउंड में एक जज को छोड़कर अन्य चार ने उन्हें नौ-नौ अंक दिए और एक एक जज ने आठ अंक दिया।

वर्ल्ड नम्बर-1 भारत के अमित पंघल बुरी तरह हारे

भारत के स्टार मुक्केबाज अमित पंघल टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए हैं। फ्लाईवेट कटेगरी में दुनिया शीर्ष मुक्केबाजों में शुमार अमित को शनिवार को प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार मिली। कुकुगिकान एरेना में कोलंबिया के येवरेज हेनरी मार्टिनेज से अमित का सामना था। अमित येवरेज के आगे बेबस नजर आए और यह मुकाबला 1-4 से हार गए। अमित ने शुरुआत अच्छी की थी और पहले राउंड में पांच में चार जजों का विश्वास जीतने में सफल रहे थे। इस राउंड में चार जजों ने अमित को 10-10 अंक दिए जबकि एक जज ने येवरेज को 9 अंक दिया। इसके बाद के दोनों राउंड में येवरेज हावी रहे। इस राउंड में सिर्फ एक जज ने अमित को 10 अंक दिया जबकि चार जजों ने येवरेज को 10-10 अंक दिए। लगा कि अमित तीसरे राउंड में वापसी करेंगे लेकिन येवरेज ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया और लगातार घूंसे बरसाए। इस राउंड में सभी पांच जजों ने येवरेज को 10-10 अंक दिए।

हॉकी

वंदना की हैट्रिक, भारत ने द. अफ्रीका को 4-3 से हराया

वंदना कटारिया की शानदार हैट्रिक के दम पर भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को खेले गए अपने अंतिम ग्रुप मैच में दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराकर नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा है। वंदना ने भारत के लिए चौथे, 17वें और 49वें मिनट में गोल किए। भारत के लिए चौथा गोल नेहा ने 32वें मिनट में किया। ग्रुप-ए में दक्षिण अफ्रीका की यह लगातार पांचवीं हार है। भारत को पांच मैचों में दूसरी जीत मिली है। शुरुआती तीन मुकाबले गंवाने के बाद भारत ने दो मैच जीते हैं। अभी भारत के पांच मैचों से छह अंक हैं। उसका गोल डिफरेंस -7 है। इस ग्रुप से आस्ट्रेलिया, जर्मनी और ब्रिटेन पहले ही नॉकआउट में पहुंच चुके हैं। एक स्थान बचा है, जिसके लिए भारत को आयरलैंड के बीच घमासान है।

आर्चरी

अतानु की हार के साथ भारत की चुनौती खत्म

भारत के अतानु दास को टोक्यो ओलंपिक की तीरंदाजी इवेंट के व्यक्तिगत 1/8 क्वालीफाइंग राउंड में हार मिली है। अतानु को जापान को ताकाहारू फुरुकावा ने 6-4 से हराया। पहले सेट में अतानु 25-27 के स्कोर के साथ पिछड़ गए। स्कोर 0-2 हो गया था। इसके बाद दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ी 28-28 से बराबर रहे। दोनों क एक-एक अंक मिला। स्कोर 1-3 हो गया था। अतानु ने तीसरा सेट 28-27 से जीतते हुए 3-3 की बराबरी कर ली। चौथा सेट भी 28-28 से बराबर रहा। स्कोर अब 4-4 चुका था। पांचवें सेट में अतानु 26-27 से पीछे रह गए और जापानी खिलाड़ी ने इस सेट से दो अंक लेकर 6-4 से मुकाबला जीत लिया।

शूटिंग

50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के फाइनल में नहीं पहुंच सकीं दोनों भारतीय निशानेबाज

टोक्यो 2020 में असाका शूटिंग रेंज पर भारतीय खेल प्रेमियों के लिए निराशा का दौर लगातार जारी है। महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में भी भारतीय निशानेबाज अंजुम मुदगिल और तेजिस्वनी सावंत फाइनल में जगह नहीं बना सकीं हैं। अंजुम कुल 1167 के स्कोर के साथ 15वें नंबर पर, जबकि तेजिस्वनी 1154 के कुल स्कोर के साथ 37 निशानेबाजों में 33वें नंबर पर रहीं। क्वालिफिकेशन के आखिरी राउंड स्टिंडंग में अंजुम ने 94, 95, 96, 97 के स्कोर से 382 अंक बटोरे, जबकि उन्होंने क्नीलिंग में 390 और प्रोन में 395 अंक बनाए थे। तेजिस्वनी ने स्टैंडिंग में 94, 93, 95, 94 के स्कोर से 376 का स्कोर बनाया, जबकि उन्होंने क्नीलिंग में 384 और प्रोन में 394 अंक बटोरे थे।

एथलेटिक्स

(डिस्कस थ्रो) फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी भारतीय बनीं कमलप्रीत, सीमा बाहर

भारत की कमलप्रीत कौर टोक्यो ओलंपिक-2020 की महिला डिस्कस थ्रो इवेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं लेकिन सीमा पुनिया को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। कमलप्रीत ओलंपिक डिस्क्स थ्रो इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी भारतीय हैं। कमलप्रीत ने शनिवार को क्वालिफिकेशन ग्रुप-बी में अपने तीसरे प्रयास में 64 मीटर का ऑटोमेटिक क्वालीफाईंग मार्क हासिल कर फाइनल का टिकट हासिल किया लेकिन सीमा क्वालिफिकेशन ग्रुप-ए में तमाम प्रयासों के बावजूद 60.57 मीटर के साथ छठा स्थान हासिल कर सकीं। क्वालीफाईंग ग्रुप-ए में 15 और बी में 16 एथलीट शामिल थीं। इन दोनों ग्रुपों से कुल 12 टॉप एथलीट फाइनल में पहुंचेंगी। जिन्होंने ऑटोमेटिक क्वालीफाई किया है, उनके अलावा श्रेष्ठ दूरी तय करने वाली एथलीट वरीयता क्रम में आ जाएंगी। ग्रुप-बी से कमलप्रीत के अलावा अमेरिका की वेराले अलामान (66.42) ऑटोमेटिक क्वालीफाईंग मार्क हासिल कर सकीं। मापी गई दूरी के लिबाज से ग्रुप-ए से तीन और ग्रुप-बी से नौ एथलीटों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।

(लॉन्ग जंप) एम श्रीशंकर फाइनल में पहुंचने से चूके

भारत के लॉन्ग जंपर एम श्रीशंकर 13वें स्थान पर रहे. वह बेहद करीब आकर फाइनल के लिए क्वालिफाई करने से चूक गए।

पहला अटेंप्ट – 7.69

दूसरा अटेंप्ट – 7.51

तीसरा अटेंप्ट – 7.43

(सेलिंग) 17वें स्थान पर रहे केसी गणपति औऱ वरुण ठक्कर

भारत के केसी गणपति औऱ वरुण ठक्कर ने 49er स्किफ रेस में अपना कैंपेन 17वें स्थान पर रहकर पूरा किया. 12वीं और आखिरी रेस में यह जोड़ी 14वें स्थान पर रही थी। कुल अंक – 174, नेट अंक – 154 (नौ सर्वश्रेष्ठ रेसों का जोड़)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia