Tokyo Olympics: सुपर संडे में आज मेंस हॉकी पर होंगी देश की निगाहें, बैडमिंटन में भी भारत को कांस्य पदक की उम्मीद

आज देश भर की निगाहें महिला बैडमिंटन पर भी होगी, जहां पीवी सिंधु कांस्य पदक के लिए चीनी खिलाड़ी से भिड़ेंगी। लेकिन सुपर संडे का सबसे बड़ा मैच मेंस हॉकी का क्वार्टर फाइनल होगा।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

टोक्यो ओलिंपिक को खत्म होने में 1 हफ्ते का वक्त बचा है। अब तक भारत की झोली में एक ही पदक आया है, हालांकि एक पदक लवलीना ने भी पक्का किया है। कुल मिलाकर दो पदक भारत की झोली में है। कल कई खिलाड़ियों से पदक की उम्मीदें थी, लेकिन निराशा हाथ लगी। लेकिन अभी भी भारत को कुछ खेलों से उम्मीद बंधी है। उम्मीदों की इस लिस्ट में सबसे सबसे बड़ी उम्मीद मेंस हॉकी से है।

आज यानी 1 अगस्त को देश भर की निगाहें महिला बैडमिंटन पर भी होगी, जहां पीवी सिंधु कांस्य पदक के लिए चीनी खिलाड़ी ही बिंग जिआओ से भिड़ेगी। ये मुकाबला 5 बजे शाम को शुरू होगा, लेकिन सुपर संडे का सबसे बड़ा मैच मेंस हॉकी का क्वार्टर फाइनल होगा। भारतीय हॉकी टीम इस मुकाबले के जरिए 41 साल बाद सेमीफाइनल का टिकट कटाती दिख सकती है। क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन से है, जो अपने ग्रुप में तीसरे नंबर पर रहा था। जबकि भारतीय टीम ने अपने ग्रुप स्टेज का अंक दूसरे पायदान के साथ किया था। आपको बता दें, ये मैच शाम 5.30 बजे से शुरू होगा।

गौरतलब है कि शनिवार का दिन भारत के लिए अच्छा औऱ बुरा दोनों रहा। फैंस जिन खिलाड़ियों से आज सबसे ज्यादा उम्मीद लगाए बैठे थे उन खिलाड़ियों ने निराश किया। भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु के पास सेमीफाइनल जीतकर देश के लिए गोल्ड मेडल पक्का करने का मौका था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चीनी ताइपे की वर्ल्ड नंबर वन ताई त्जू यिंग ने सिंधु को 21-18, 21-12 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।

इससे पहले भारत को बॉक्सिंग और आर्चरी में भी बड़ा झटका लगा। बॉक्सिंग में पूजा रानी क्वार्टर फाइनल का मुकाबला हारकर बाहर हो गई हैं, वहीं बॉक्सर अमित पंघाल और तीरंदाज अतनु दास अपने-अपने मुकाबले हार गए। अमित पंघाल का पहले ही राउंड में नॉकआउट हो जाना देश के लिए बड़ा झटका रहा। हालांकि एथलेटिक्स से भारत को खुश होने वाले खबर मिली जब कमलप्रीत कौर ने डिस्कस थ्रो के फाइनल में जगह बनाई। यह फाइनल दो अगस्त को होगा।

वहीं भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी आखिरी पूल मैच में जीत हासिल की और साउथ अफ्रीका को 4-3 से हराया। वहीं दूसरी ओर आइरलैंड की हार के साथ ही भारत की महिला हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। बात निशानेबाजी की करें तो भारत को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। अंजुम मोदगिल और तेजस्विनी सावंत महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन के फाइनल में जाने से चूक गईं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */