Tokyo Olympics: बैडमिंटन में भारत के साथ हुआ बुरा! मेंस डबल्स में जीत के बावजूद नॉकआउट से हुए बाहर

सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन स्पर्धा में अपने तीसरे ग्रुप मैच में जीत हासिल की लेकिन इसके बावजूद यह जोड़ी पदक की दौड़ से बाहर हो गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन स्पर्धा में मंगलवार को अपने तीसरे ग्रुप मैच में जीत हासिल की लेकिन इसके बावजूद यह जोड़ी पदक की दौड़ से बाहर हो गई।

भारतीय जोड़ी ने मुशाशीनो फॉरेस्ट प्लाजा कोर्ट नम्बर-3 पर खेले गए ग्रुप-ए के अपने तीसरे मुकाबले में ब्रिटेन के सीन वेंडी और वेन लेन की जोड़ी को 2-0 से हराया। चिराग और सात्विक ने यह मैच 21-17, 21-19 से जीता। यह मैच 44 मिनट चला।

तीन मैचों में यह भारतीय जोड़ी की दूसरी जीत है। पुरुष युगल के लिए चार-चार टीमों के चार ग्रुप बनाए गए हैं। इनमें से टॉप-2 टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करना है। अपने ग्रुप में चिराग और सात्विक तीसरे स्थान पर रहे। इस ग्रुप से ताइवान और इंडोनेशिया ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia