Tokyo Olympics: कल दुनिया फिर देखेगी भारत का कमाल? रिंग में बरसेंगे बॉक्सरों के मुक्के, दीपिका भी मेडल पर लगाएगी निशाना!

एक ओर जहां आज भारत ने हॉकी, तीरंदाजी, बैडमिंटन और बॉक्सिंग में मेडल की उम्मीद बंधी। तो वहीं दूसरी ओर छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम ने निराश किया। मैरीकॉम का पदक जीतने का सपना समाप्त हो गया। अब नजरें कल होने वाले कार्यक्रम पर टिकीं हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

टोक्यो ओलंपिक 2020 में अभी तक मीराबाई चानू ही भारत को एक पदक दिलाने में सफल रही। भारत की झोली में अभी तक सिर्फ एक ही पदक आया है ऐसे में देश को अभी भी भारतीय खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें हैं। आज यानी 7वें दिन भारतीय एथलीट्स के लिए अच्छा रहा। भारत ने हॉकी टीम की जीत के साथ दिन की शुरुआत की। इसके बाद तीरंदाजी, बैडमिंटन और बॉक्सिंग में भी जीत मिली। पीवी सिंधु, सतीश कुमार और अतनु दास ने मेडल की उम्मीद बंधी। वहीं दूसरी ओर छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम ने निराश किया। रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता इंग्रिट वालेंसिया से 2-3 से हारकर मैरीकॉम का पदक जीतने का सपना समाप्त हो गया।

पीवी सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-11 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भारतीय तीरंदाज अतनु दास ने 2 बार के ओलंपिक चैंपियन जिन्ह्येक ओह को हराते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं सतीश कुमार ने जमैका के रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से हराते क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

30 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक में आर्चरी, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग आदि के रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

गोल्फ

4 AM - मेंस इंडिवीजुअल- अनिर्बन लाहिड़ी, उदयन माने

घुड़सवारी

5 AM and 2 PM- इवेंटिंग

आर्चरी

6:00 am- विमेंस इंडिवीजुअल 1/8 एलिमिनेशंस- दीपिका कुमारी बनाम सेनिया पेरोवा

सेमीफाइनल और फाइनल

एथलेटिक्स

5:47 AM - मेंस 3000मीटर स्टीपलचेज हीट्स- अविनाश साबले

7:25 AM- मेंस 400 मीटर हर्डल हीट्स- जाबीर एम पल्लीयलिल

3:10 PM- विमेंस 100 मीटर हीट्स - दुती चंद

5:30 PM- 4x400m मिक्स्ड रिले (हीट) – (सार्थक भांबरी, एलेक्स एंटनी, रेवती वीरामनी, सुभा वेंकटेसन, धनलक्ष्मी शेखर)

बैडमिंटन

12 PM - विमेंस सिंग्ल्स राउंड ऑफ 16 - पीवी सिंधू

हॉकी

3 PM- मेंस- भारत बनाम जापान

8:15 AM- विमेंस- भारत बनाम आयरलैंड

सेलिंग

8:35 AM- विमेंस लेजर रेडियल (race 9, 10)

8:35 AM- मेंस 49er (race 7, 8, 9)

शूटिंग

विमेंस 25m पिस्टल क्वॉलीफिकेशन (5:30 AM) और फाइनल (11:20 AM) – मनु भाकर, राही सरनोबत

बॉक्सिंग

8:18 AM - विमेंस लाइटवेट राउंड ऑफ 16- सिमरनजीत कौर बनाम सुदापॉर्न सीसौंदी

8:48 AM - विमेंस वेल्टरवेट क्वॉर्टरफाइनल- लवलीना बोर्गोहैन बनाम चेन नीन-चीन

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */