खेल: टॉम मूडी ने बताया ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका में कौन बन सकता है विजेता और सिनर से हार के बाद भावुक हुए नोवाक जोकोविच

टॉम मूडी का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में अपनी बढ़त बनाए रखेगा। फ्रेंच ओपन के हैवीवेट सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच को दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी जैनिक सिनर के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी।

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने जीता 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ' का पुरस्कार

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के कप्तान मोहम्मद वसीम को मई 2025 के लिए आईसीसी पुरुष 'प्लेयर ऑफ द मंथ' पुरस्कार के लिए चुना गया है। वसीम ने स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलेन और यूएसए के मिलिंद कुमार को पछाड़ते हुए दूसरी बार यह पुरस्कार जीता है।

मोहम्मद वसीम ने मई महीने आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के आधार पर यह अवार्ड जीता है। वसीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2 अर्धशतक सहित कुल 145 रन बनाए थे और टीम को 2-1 से सीरीज में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

पुरस्कार जीतने के बाद मोहम्मद वसीम ने कहा, "मुझे दूसरी बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार जीतने की खुशी है। मैं आईसीसी और मेरे लिए वोट करने वालों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैं अपनी टीम के सभी सदस्यों और सहयोगी स्टाफ का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं क्योंकि यह पुरस्कार जितना मेरे लिए है उतना ही उनके लिए भी है।"

डब्ल्यूटीसी फाइनल : टॉम मूडी ने बताया ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका में कौन बन सकता है विजेता

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 जून से लॉर्ड्स में ऐतिहासिक डब्ल्यूटीसी के फाइनल की शुरुआत होगी। दोनों देश लॉर्ड्स में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप को जीतने के लिए खेलेंगे।

 पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी का मानना है कि आईसीसी इवेंट्स में ऑस्ट्रेलिया अपने खेल को एक अलग ही लेवल पर लेकर जाता है। उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में अपनी बढ़त बनाए रखेगा।

 टॉम मूडी ने 'स्टार स्पोर्ट्स' पर कहा, “ऑस्ट्रेलिया ने प्रमुख टूर्नामेंट्स में लगातार सफलता के साथ अपनी प्रतिष्ठा बनाई है। जब आईसीसी इवेंट्स की बात आती है, तो ऑस्ट्रेलिया एक टीम के रूप में अपने खेल को दूसरे लेवल पर ले जाती है। वह सच में टूर्नामेंट की चुनौतियों को स्वीकारते हैं और दबाव वाले मुकाबलों में निखरते हैं। यह आत्मविश्वास है। ऐतिहासिक रूप से उनके कई खिलाड़ियों ने कई आईसीसी टूर्नामेंट जीते हैं। वह अपनी पिछली पीढ़ियों को सफलता हासिल करते देखते बड़े हुए हैं। जीतने की मानसिकता उनमें समाई हुई है।"


दक्षिण अफ्रीकी टीम संतुलित, डब्ल्यूटीसी फाइनल एक शानदार मैच होगा: मार्नस लाबुशेन

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का मानना है कि लॉर्ड्स में 'संतुलित' दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल एक 'शानदार मैच' होगा।

ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2022-23 में टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का सामना किया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीत दर्ज की थी।

 मार्नस लाबुशेन ने आईसीसी से कहा, "साउथ अफ्रीका इस डब्ल्यूटीसी चक्र में एक बहुत अच्छी टीम रही है। यह कागजों पर एक संतुलित टीम है। उनके पास कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। यह हमारे लिए एक शानदार चुनौती होगी। हमें अपने खेल पर फोकस करना होगा। लॉर्ड्स में खेलना खास होता है। यह एक शानदार सप्ताह और एक शानदार मैच होने जा रहा है।"

 30 वर्षीय लाबुशेन उस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, जिसने 2023 में ओवल में भारत को 209 रनों से हराकर पहली बार डब्ल्यूटीसी ट्रॉफी जीती थी। इस बार फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ रही है।

डब्ल्यूटीसी फाइनल : नाथन लियोन को सता रहा डर, 'ताकतवर' प्रोटियाज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को चेताया

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया लॉर्ड्स में अपने डब्ल्यूटीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खिताब का बचाव करने के लिए तैयार है। फाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने अपनी टीम को चेताया है कि वह दक्षिण अफ्रीका की शक्तिशाली बल्लेबाजी लाइन-अप को कम ना आंके।

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेनिंग सेशन के दौरान लियोन ने स्वीकार किया कि फाइनल में पिछले अनुभव से उनकी टीम को फायदा हो सकता है। हालांकि, उनका मानना है कि मैच शुरू होने के बाद यह ज्यादा मायने नहीं रखेगा।

आईसीसी ने लियोन के हवाले से लिखा, "दक्षिण अफ्रीका के पास कुछ वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं। जाहिर है कि उनके पास कुछ अविश्वसनीय गेंदबाज भी हैं, इसलिए यह एक शानदार चुनौती होगी। यह विदेशी परिस्थितियों और ड्यूक्स बॉल के साथ अलग तरह की चुनौती होगी।"


सिनर से हार के बाद भावुक हुए नोवाक जोकोविच, बोले- शायद रौलां गैरो में मेरा आखिरी मैच था

फ्रेंच ओपन के हैवीवेट सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच को दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी जैनिक सिनर के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के बाद जोकोविच काफी इमोशनल नजर आए। जोकोविच नहीं जानते कि अगली बार वह रोलां गैरो खेल सकेंगे, या फिर नहीं।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में 38 वर्षीय नोवाक जोकोविच ने हार के बाद अपने भविष्य की अनिश्चितता पर विचार किया।

जोकोविच ने कहा, "शायद यह मेरा यहां खेला गया आखिरी मैच हो सकता है। इसलिए मैं अंत में थोड़ा भावुक था। अगर यह रोलां गैरो में मेरे करियर का विदाई मैच था, तो माहौल और भीड़ से जो मुझे मिला, उसके लिहाज से यह शानदार था। क्या मैं और खेलना चाहता हूं? हां, मैं ऐसा चाहता हूं। लेकिन क्या मैं 12 महीने बाद फिर से यहां खेल पाऊंगा? मुझे नहीं पता। फिलहाल मैं इतना ही कह सकता हूं।"

 जैनिक सिनर ने तीन बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच को 6-4, 7-5, 7-6 (3) से हराया। अब फाइनल में उनका सामना मौजूदा चैंपियन कार्लोस अल्काराज से होगा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia