खेल की 5 बड़ी खबरें: IPL में शामिल हो सकती हैं 2 नई टीमें और जानें लक्ष्मण ने क्यों कहा- एक समय मुझे लगा, कोहली जल जाएंगे

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है, जिन्होंने हाल में वनडे क्रिकेट में अपने 12000 रन पूरे किए हैं। BCCI की 24 दिसंबर को होने वाली 89वीं AGM में दो नई IPL टीमों को शामिल करने पर चर्चा की जाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एक समय मुझे लगा, कोहली जल जाएंगे : लक्ष्मण


पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है, जिन्होंने हाल में वनडे क्रिकेट में अपने 12000 रन पूरे किए हैं। लक्ष्मण ने कहा कि भारतीय कप्तान ने जिस तीव्रता के साथ 2008 में पदार्पण किया था, उसी तीव्रता के साथ उनमें खेलने की क्षमता है। कोहली हाल ही में वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 12000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने बुधवार को ही आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में यह उपलब्धि हासिल की है। कोहली ने 251 वनडे मैचों की 242 पारियों में 12000 रन पूरे किए हैं, जबकि सचिन ने 12000 रन बनाने के लिए कोहली से 58 पारी ज्यादा लिए थे।

लक्ष्मण ने एक शो में कहा, "हां, मुझे लगता है कि जिस तरह से वह प्रत्येक सीरीज में खेले हैं और जिस तरह की तीव्रता के साथ उन्होंने प्रत्येक दिन रन बनाए हैं, वह अविश्वसनीय है, क्योंकि किसी समय मैंने सोचा था कि विराट कोहली के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती होगी और वह समय पर जल जाएंगे। लेकिन एक बार भी हमने यह नहीं देखा कि जब विराट क्रिकेट मैदान पर होते हैं तो उनकी ऊर्जा कम होती है, चाहे वो बल्लेबाजी कर रहे हों या फील्डिंग।"

टेस्ट सीरीज से पहले बोले बर्न्‍स, भारतीय गेंदबाज खतरनाक साबित होंगे


आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जोए बर्न्‍स ने गुरुवार को कहा कि 17 दिसंबर से शुरू होने वाली चार मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान अनुभवी भारतीय गेंदबाजी आक्रमण मेजबान टीम के बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित होंगे। भारत ने पिछली बार जब आस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तो उसने कंगारुओं की धरती पर पहली बार 2-1 टेस्ट सीरीज जीती थी और इस जीत में उसके गेंदबाजों ने अहम योगदान दिया था। उनके तेज गेंदबाजों ने 80 में से 70 विकेट निकाले थे। इनमें जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की तिकड़ी शामिल थी।

हालांकि ईशांत का पहला टेस्ट में खेलना तय नहीं है, लेकिन इसके बावजूद बर्न्‍स बाकी भारतीय गेंदबाजों के खतरों से अवगत हैं।


वार्नर की गैरमौजूदगी में सीनियर ओपनर की जिम्मेदारी निभाने हूं तैयार : बर्न्‍स


भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में डेविड वार्नर के साथ विल पुकोवस्की और जोए बर्न्‍स में से सलामी बल्लेबाजी कौन करेगा, इस सवाल का जवाब आस्ट्रेलिया को शायद वार्नर की चोट ने दे दिया है। वार्नर को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ग्रोइन में चोट लगी थी, जिसके कारण उनका टेस्ट सीरीज में खेलना मुश्किल लग रहा है।

हो सकता है कि आस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में पुकोवस्की और बर्न्‍स की सलामी जोड़ी को उतारना पड़े। ऐसे में बर्न्‍स ने कहा है कि वह सीनियर ओपनर की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं।

बर्न्‍स ने गुरुवार को कहा, "वार्नर चोटिल हैं और यह मेरे लिए सीनियर की भूमिका निभाने का एक अच्छा मौका है। कुछ भी अचानक से बदलता नहीं है। यह इस पर निर्भर करता है कि आप उस समय किस के साथ बल्लेबाजी कर रहे हो और आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि आप सर्वश्रेष्ठ तरीके से अपनी योग्यता का प्रदर्शन कर सकें।"

बीबीएल : स्टार्स में बेयरस्टो का स्थान लेंगे फ्लेचर, इमाद रेनेगेड्स पहुंचे


इंग्लैंड के विकटेकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सीजन से नाम वापस लेने के बाद मेलबर्न स्टार्स ने उनकी जगह वेस्टइंडीज के आंद्रे फ्लेचर को अपनी टीम में शामिल किया है। बेयरस्टो को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण बुला लिया।

फ्लेचर वेस्टइंडीज टीम के साथ टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड में ही थे। वह स्टार्स में अपनी राष्ट्रीय टीम के साथी निकोलस पूरन के साथ जुड़ेंगे।

फ्लेचर ने कहा, "मैं मेलबर्न स्टार्स के साथ जुड़कर और एक रोमांचक सीजन के लिए तैयार हूं। उम्मीद है कि मैं बीबीएल में स्टार्स के लिए अपनी मौजूदा फॉर्म को जारी रख सकूंगा और अपनी ब्रांड की क्रिकेट खेल सकूंगा।"


दो नई आईपीएल टीमें शामिल करने का बीसीसीआई एजीएम में होगा एजेंडा


बीसीसीआई की 24 दिसंबर को होने वाली 89वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में दो नई आईपीएल टीमों को शामिल करने पर चर्चा की जाएगी। इस एजीएम के लिए नोटिस भेजा जा चुका है। आईपीएल में इस समय आठ टीमें खेलती हैं। राज्य क्रिकेट संघों के प्रतिनिधियों को दो नई टीमों को आईपीएल में शामिल करने की मंजूरी देनी होगी।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सभी राज्य ईकाइयों को एजीएम से संबंधित नोटिस भेज दिया है। नोटिस में हालांकि बैठक के वेन्यू के बारे में जानकारी नहीं दी गई है और कहा गया है इसके बारे में आने वाले समय मे जानकारी दे दी जाएगी।

बैठक में 23 मुद्दों पर चर्चा होगी जिसमें उपाध्यक्ष के चुनाव का मुद्दा भी शामिल है। यह पद महिम वर्मा के इस्तीफे के बाद खाली है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia