खेल की 5 बड़ी खबरें: मैच से पहले फिंच ने कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान और पाकिस्तान टीम पर कोरोना का कोहराम

आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 6 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

खेल जगत ने माराडोना के निधन पर जताया दुख


खेल जगत ने महान फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना के निधन पर शोक व्यक्त किया है जिनका बुधवार को 60 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। माराडोना की कप्तानी में ही अर्जेटीना ने 1986 में फीफा विश्व कप जीता था। उन्हें दुनिया के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में गिना जाता है।

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा ने ट्वीट किया, "एक महान खिलाड़ी के निधन की दुख भरी खबर। वह इंसान जिसने एक युग का नए आयाम दिए और विश्व के कई लोगों को प्रेरित किया।" पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन मुक्केबाज माइक टायसन ने लिखा, "द हैंड ऑफ गॉड, माराडोना हमें छोड़कर चले गए। 86 में हम दोनों ने अपनी-अपनी चैम्पियनशिप जीती थीं। वह लोग हम दोनों की तुलना करते थे। वह मेरे हीरो और दोस्त थे। मैं उनका बहुत सम्मान करता था। उनकी बहुत याद आएगी।"

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस. लक्ष्मण ने लिखा, "खेल के महान सपूत, डिएगो माराडोना का निधन, विश्व खेल जगत के लिए काफी दुखी दिन। उनके परिवार, दोस्तो, शुभचिंतकों को सांत्वना।" वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, "सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक। माराडोना के निधन की खबर सुनकर दुख पहुंचा। उनके परिवार को सांत्वाना।"

इंग्लैंड के महान फुटबाल खिलाड़ी डेविड बैकहम ने इंस्टाग्राम पर माराडोना की फोटो डाली और लिखा, "अर्जेटीना के लिए दुखी दिन और फुटबाल के लिए दुखी दिन। वो इंसान जिसने जुनून, भावना के साथ खेल खेला और वह एक जीनियस से कम नहीं था। मैं डिएगो से मिलकर काफी खुश था। हम सभी उन्हें याद करेंगे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"

स्वदेशी लोगों से जुड़ने के लिए 'बेयरफुट सर्कल' सही तरीका : फिंच


आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में शुक्रवार को यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर नस्लवाद के खिलाफ नंगे पैर घेरा बनाकर (बेयरफुट सर्कल) अपना विरोध दर्ज कराएगी। आस्ट्रेलिया ने जब इस साल इंग्लैंड का दौरा किया था, उसकी टीम ने नस्लवाद के विरोध को गंभीरता से नहीं लिया था और इसके लिए उसकी कड़ी आलोचना हुई थी। वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने इंग्लैंड दौरे पर घुटने के बल बैठकर नस्लवाद का विरोध नहीं करने पर एरॉन फिंच और इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को कड़ी फटकार लगाई थी। फिंच ने तब कहा था कि इसके लिए खास इशारों की जरूरत नहीं है।

हालांकि अब आस्ट्रेलियाई नेतृत्वकर्ताओं ने नस्लवाद के खिलाफ नंगे पैर घेरा बनाकर (बेयरफुट सर्कल) अपना विरोध दर्ज कराने का फैसला किया है।


सिडनी वनडे : मेजबान होने के नाते आस्ट्रेलिया को है मनोवैज्ञानिक बढ़त


बेशक भारत ने बीते 24 महीनों में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 12 मैचों में से सात में जीत हासिल की है, लेकिन शुक्रवार से जब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी तो मेजबान होने के नाते मनोवैज्ञानिक बढ़त मेजबान आस्ट्रेलिया को ही होगी। सीरीज का पहला वनडे मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

भारत को वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की कमी तो खलेगी ही साथ ही हरफनमौला खिलाड़ियों की कमी के कारण गेंदबाजी में भी उसके पास कम विकल्प हैं। दूसरी तरफ आस्ट्रेलिया के पास चुनने के लिए कई हरफनमौला खिलाड़ियों के कई सारे विकल्प हैं।

कोहली वनडे के सर्वकालिक महान खिलाड़ी : फिंच


आस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली की जमकर तारीफ की है और कहा है कि वह वनडे में विश्व के सर्वकालिक महान बल्लेबाज हैं। फिंच कोहली की कप्तानी में इस साल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में खेल चुके हैं।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने गुरुवार को फिंच के हवाले से लिखा, "अगर आप कोहली के रिकार्ड देखते हैं तो उनके बराबर कोई नहीं है। यह शानदार है। हमें बस एक बात दिमाग में रखनी है कि हम उन्हें आउट कर सकें।" वनडे में कोहली का औसत 60 और आस्ट्रेलिया में खेले गए 50 ओवरों के मैच में यह 50 का है। फिंच ने कहा, "जब आप खिलाड़ी को रोकने के बारे में सोचते हो तो आप वहां गलती कर देते हो। उनकी बल्लेबाजी में ज्यादा खामियां नहीं है।"


पाकिस्तान टीम के 6 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव


न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 6 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। एनजेडसी को बताया गया था कि पाकिस्तान टीम के कुछ खिलाड़ियों ने आइसोलेशन के पहले दिन प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन किया।

एनजेडसी ने बयान में कहा है, "इन छह में से दो परिणाम पुराने हैं जबकि चार नए। इसका मतलब है कि न्यूजीलैंड में टीम के आने संबंधी जो नियम हैं उसके मुताबिक छह सदस्य क्वारंटीन में रहेंगे।"

इसके बाद पाकिस्तान को आइसोलेशन में ट्रेनिंग करने की इजाजत को तब तक रोक दिया गया है जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती। इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए रवाना होने से पहले पाकिस्तान टीम के चार टेस्ट निगेटिव आए थे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia