खेल की 5 बड़ी खबरें: गेल, प्लंकट ने लंका प्रीमियर लीग से नाम वापस लिया और कैफ ने अश्विन को बताया मूल्यवान खिलाड़ी

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लांकट लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। मोहम्मद कैफ ने कहा कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अभी भी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में असरदार साबित हो सकते हैं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में हर प्रतिनिधिमंडल में होंगे अधिकतम 6 अधिकारी


अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में सभी देशों की परेड में हर प्रतिनिधिमंडल में छह अधिकारियों की सीमा निर्धारित की है। आईओसी टोक्यो ओलंपिक खेलों के समन्वय आयोग के चेयरमैन जॉन कोएट्स ने इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कोएट्स ने टोक्यो 2020 के आयोजकों के साथ बैठक के बाद कहा कि उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों की संख्या में कमी नहीं की जाएगी।

कोएट्स ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "उद्घाटन समारोह में सभी खिलाड़ियों के परेड की परंपरा को हम खत्म नहीं करना चाहते।" खिलाड़ी अगर अपनी तैयारी करना चाहते हैं तो उनकी जगह आमतौर पर अधिकारी भरते हैं, लेकिन अगले साल ऐसा नहीं हो सकेगा।

टेस्ट सीरीज में भारत को अधिक सवालों के जवाब देने होंगे : पोंटिंग


आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ टीम है और सीरीज के बीच में ही कप्तान विराट कोहली का स्वदेश लौटने से उनकी टीम में अनिश्चितता आएगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की मौजूदा विजेता भारत को आस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और कप्तान कोहली अंतिम तीन मैचों में नहीं खेलेंगे और स्वदेश लौट जाएंगे, क्योंकि वह अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण पत्नी अनुष्का शर्मा के पास होंगे।

पोंटिंग का यह भी मानना है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के लौटने से मेजबान टीम इस बार भारतीय के लिए मुसीबतें खड़ा करेंगी। गेंद से छेड़छाड़ के कारण स्मिथ और वार्नर 2018-19 में आस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा नहीं थे, जब भारत ने पहली बार आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी।


आईपीएल में खेलने वाले न्यूजीलैंड और विंडीज के खिलाड़ियों का दूसरा कोविड टेस्ट क्लीयर


युक्त अरब अमीरात (यूएई) में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में हिस्सा लेकर लौटे न्यूजीलैंड के 10 खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के अलावा वेस्टइंडीज के 10 खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ का गुरुवार को कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, "न्यूजीलैंड के 10 खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ, वेस्टइंडीज के 10 खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ का दूसरा कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है। यह सभी इस समय आइसोलेशन में हैं।"

यह टेस्ट खासकर उन लोगों के लिए किया गया था जो हाल ही में यूएई में आईपीएल खेलकर लौटे हैं। 26 नवंबर को अंतिम कोविड-19 टेस्ट किए जाने के बाद यह खिलाड़ी अपनी टीम के साथ जुड़ सकेंगे।

गेल, प्लंकट ने लंका प्रीमियर लीग से नाम वापस लिया


वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लांकट लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। गेल और प्लंकट कैंडी टस्कर्स की टीम में इरफान पठान, मुनाफ पटेल, कुशल परेरा, कुशल मेंडिस, नुवान प्रदीप के साथ खेलने वाले थे।
टस्कर्स ने बताया कि गेल और प्लंकट ने लीग से अपना नाम वापस ले लिया है।

फ्रेंचाइजी ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए बताया, "गेल ने फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट से निजी कारणों के चलते नाम वापस ले लिया है। यूनिवर्स बॉस के विकल्प का ऐलान अभी नहीं किया गया है।" फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को एक और ट्वीट कर प्लंकट के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, "हम इस बात को बताते हुए निराश हैं कि प्लंकट भी इस सील एलपीएल में नहीं खेल पाएंगे।"


अश्विन टी-20 में काफी मूल्यवान : कैफ


भारत के पूर्व बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने कहा कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अभी भी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में असरदार साबित हो सकते हैं। अश्विन को आस्ट्रेलिया दौरे पर सिर्फ भारत की टेस्ट टीम में जगह मिली है।

कैफ ने बुधवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा, "विराट, रोहित, पोलार्ड, गेल, वार्नर, क्विंटन डी कॉक, जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, पडिकल, पूरन। पढ़िए, दोबारा पढ़िए, यह वो विकेट हैं जो अश्विन ने आईपीएल-13 में लिए थे, अधिकतर विकेट पावरप्ले में। मुझे लगता है कि अश्विन टी-20 में भारत के लिए बहुमूल्य साबित हो सकते हैं।"

अश्विन आईपीएल में दिल्ली के लिए खेले थे और वह टीम के लिए लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तेज गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर थे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia