खेल की 5 बड़ी खबरें: लॉकडाउन में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के घर लूट की कोशिश और पाक की पूर्व कप्तान ने लिया संन्यास

भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि कुछ शरारती तत्वों ने खिलाड़ी के सिलीगुड़ी स्थित पूर्वाजों के घर में शुक्रवार रात चोरी की कोशिश की।पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ओलम्पिक-2016 के बाद लोग कहने लगे थे, मुझे फाइनल फोबिया है : सिंधु

भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने पिछले साल बासेल में विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता इतिहास रचा था। सिंधु ने कहा है कि रियो ओलम्पिक में रजत पदक जीतने के बाद वह नहीं चाहती थीं कि लोग उन्हें 'सिल्वर सिंधु' कहें।

विश्व चैम्पियनशिप में सिंधु ने इससे पहले दो रजत और दो कांस्य पदक जीते थे। उन्होंने पिछले साल जापान की नोजोमी ओकुहारा को हरा विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीता था।

रियो ओलम्पिक-2016 में सिंधु को रजत पदक मिला था।

इस समय फुटबाल अपने स्वर्णिम युग में नहीं : पेले

फुटबाल बेशक इस समय आर्थिक तौर पर अपने सबसे अच्छे समय में हो लेकिन ब्राजील के महान फुटबाल खिलाड़ी पेले को लगता कि गुणवत्त के हिसाब से यह फुटबाल का स्वर्णिम काल नहीं है।

तीन बार के विश्व कप विजेता खिलाड़ी ने कहा है कि देशों में बहुत ज्यादा महान खिलाड़ी नहीं हैं।

पेले ने स्पोर्टस्टार से कहा, "एक समय था जब आप हर देश में दो-तीन महान खिलाड़ी देखते थे। जैसे कि एंटोनियो सिमोएस, जोहान क्रयुफ, फ्रैंज बेकेनबायुर, डिएगो माराडोना, गारिनचा, डीडी, मैं आपको कितने नाम बताऊं।"


कोविड-19 संकट के बीच वानूआतू में क्रिकेट शुरू

दुनियाभर में जारी कोरोनावायरस महामारी के कारण इस समय पूरी दुनिया में क्रिकेट स्थगित है। लेकिन प्रशांत महासागर में स्थित वानूआतू पहला ऐसा देश बन गया, जहां कोरोनावायरस संकट के बीच फिर से क्रिकेट शुरू हो गया है। वानूआतू की घरेलू टूर्नामेंट महिला सुपर टी 20 लीग का मैच देश में शुरू किया गया और इसका सीधा प्रसारण वानूआतू क्रिकेट के फेसबुक पेज पर किया गया।

चार टीमों की इस टूर्नामेंट में मैच की शुरुआत दिन के पहले मुकाबले से हुई, जहां पॉवर हाउस शार्क ने टाफेइ ब्लैकबर्ड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में शार्क का सामना मेल बुल्स से होना तय हुआ है।

पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर ने लिया संन्यास

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। इस फैसले के साथ ही उनके 15 वर्ष के करियर पर भी विराम लग गया। 34 साल की सना ने पाकिस्तान के लिए 120 वनडे और 106 टी 20 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने क्रमश: 1630 और 802 रन बनाए हैं। उन्होंने साथ ही क्रमश: 151 और 89 विकेट भी चटकाए हैं।

सना ने 2009 से 2017 तक पाकिस्तान के लिए 137 मैचों की कप्तानी की है। उन्होंने एक बयान में कहा, " मैं पीसीबी का आभार व्यक्त करना चाहती हूं, जिन्होंने 15 साल तक मुझे अपने देश की सेवा करने का मौका दिया। यह मेरे लिए बहुत सम्मान और गर्व की बात है। मैं तमाम सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों, मैदान स्टाफ और पीछे से सहयोग देने वाले सभी की शुक्रगुजार हूं। "


शरराती तत्वों ने साहा के घर को लूटने की कोशिश की

भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि कुछ शरारती तत्वों ने खिलाड़ी के सिलीगुड़ी स्थित पूर्वाजों के घर में शुक्रवार रात चोरी की कोशिश की।

साहा दक्षिण कोलकाता में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं जबकि उनके माता-पिता उत्तरी बंगाल, सिलीगुड़ी में शक्ती गढ़ के वार्ड नंबर-31 में रहते हैं।

साहा के रिश्तेदार ने आईएएनएस से कहा, "हम उनके घर के पास रहते हैं। शुक्रवार की सुबह के समय मेरे बेटे ने एक आवाज सुनी और हमें बताया। यह तकरीबन 2-2:30 बजे का समय होगा। हम तुरंत बाहर गए और लाइट जलाई। वह हमारी आवाज सुनकर भाग गए। उनके पास कार थी लेकिन हम कार को साफ तरीके से देख नहीं सके।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia