खेल की 5 बड़ी खबरें: टेस्ट रैंकिंग में स्मिथ के करीब पहुंचे कोहली और राजकुमार शर्मा बने दिल्ली क्रिकेट के मुख्य कोच

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की रैकिंग में आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से अंकों के अंतर को कम कर लिया है। डीडीसीए ने राजकुमार शर्मा को दिल्ली की सीनियर टीम का मुख्य कोच नियुक्त किए जाने की रविवार को घोषणा की।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में स्मिथ के करीब पहुंचे कोहली


भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की रैकिंग में आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से अंकों के अंतर को कम कर लिया है। यह अंतर 25 के बजाए 13 अंकों का रह गया है। ताजा रैंकिंग बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के बाद जारी की गई हैं।

कोहली ने एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए पहले मैच की पहली पारी में 74 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में वह चार रन ही बना सके थे। वहीं स्मिथ ने पहली पारी में 29 गेंदों पर एक रन बनाया था जबकि दूसरी पारी में वह एक रन बनाकर नाबाद रहे थे। आस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशैन ने 47 और छह रनों की पारियां खेली थीं। उन्होंने अपने करियर में सर्वश्रेष्ठ 839 अंक हासिल कर लिए हैं।

मोहम्मद वसीम बने पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता


पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद वसीम को राष्ट्रीय चयन समिति का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वह मिस्बाह उल हक से यह जिम्मेदारी लेंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक वसीम 2023 विश्व कप तक यह जिम्मेदारी संभालेंगे। ऑनलाइन इंटरव्यू के बाद इस नियुक्ति को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन एहसन मनी से अनुमति मिल गई है।

मिस्बाह की चेयरमैनशिप में वसीम चयनसमिति का हिस्सा थे। चेयरमैन के तौर पर वह पहली बार दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों और तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम का चयन करेंगे।

चयनसमिति में वसीम का पुराना स्थान कौन लेगा इसकी अभी जानकारी नहीं दी गई है। वसीम नॉर्दर क्रिकेट संघ के मुख्य कोच भी थे। वसीम ने पाकिस्तान के लिए 1996 से 2000 तक के बीच 18 टेस्ट, 25 वनडे खेले हैं।


हेमिल्टन टी-20 : हफीज की 99 रन की पारी बेकार, न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज


तेज गेंदबाज टिम साउदी (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद टिम सिफर्ट (नाबाद 84) और कप्तान केन विलियम्सन (नाबाद 57) के अर्धशतकों ने मोहम्मद हफीज के नाबाद 99 रनों पर पानी फेर दिया। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को नौ विकेट से जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मेजबान न्यूजीलैंड ने 164 रनों के लक्ष्य को चार गेंद शेष रहते एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। सिफर्ट ने 63 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के जबकि विलियम्स्न ने 42 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया। मार्टिन गुप्टिल 11 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए।

इससे पहले, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले छह ओवरों में 33 रन के अंदर ही अपने तीन बल्लेबाजों हैदर अली (8), अब्दुल्लाह शफीक (0) और मोहम्मद रिजवान का विकेट गंवा दिया।

राजकुमार शर्मा बने दिल्ली क्रिकेट के मुख्य कोच


दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने 2020-21 सीजन के लिए राजकुमार शर्मा को दिल्ली की सीनियर टीम का मुख्य कोच नियुक्त किए जाने की रविवार को घोषणा की। उनके अलावा गुरशरण सिंह को सहायक कोच नियुक्त किया गया गया है। राजकुमार भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली के बचपन के कोच हैं। पूर्व रणजी खिलाड़ी दाएं हाथ के बल्लेबाज और अपने खेलने के दिनों में दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज रह चुके हैं। वह नौ प्रथम श्रेणी मैचों में दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

राजकुमार को 2016 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोहली की सफलता के कारण द्रोणाचार्य अवॉर्ड प्रदान किया गया था।

इस बीच, आशु दानी को डीडीसीए की चयन समिति के अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जिसमें मोहन चतुवेर्दी और चेतन्य नंदा दो अन्य सदस्य हैं। क्रिकेट सलाहकार समिति के चेयरपर्सन अतुल वासन या उनके नामित व्यक्ति भी चयन समिति में पर्यवेक्षक के रूप में काम करेंगे।


ला लीगा : सुआरेज के 200वें मैच में जीती एटलेटिको मेड्रिड


स्पेनिश लीग-ला लीगा में अपना 200वां मैच खेल रहे फॉरवर्ड लुइस सुआरेज के दो गोलों की मदद से एटलेटिको मेड्रिड ने एल्के को 3-1 से हराकर कर लीग की अंकतालिका में टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के बाद एटलेटिको मेड्रिड 12 मैचों में 29 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर मजबूती से कामय है। रियल सोसियादाद 26 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर कायम है।

एटलेटिको मेड्रिड के लिए सुआरेज ने 41वें और 58वें मिनट में दो गोल दागे। उनके अलावा तीसरा गोल सब्सटीटयूट डिएगो कोस्टा ने मैच खत्म होने से 10 मिनट पहले पेनाल्टी पर किया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia