खेल जगत की 5 बड़ी खबरें: बालकनी से कूदकर सुसाइड करना चाहता था ये क्रिकेटर और इस घटना पर बुरी तरह भड़के रोहित शर्मा

टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हिस्सा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने खुलासा किया है कि साल 2009 से 2011 के बीच वो तनाव से जूझ रहे थे और एक वक्त तो ऐसा भी आया था जब वो आत्महत्या तक करने की सोच चुके थे। रोहित शर्मा केरल में गर्भवती हथनी की मौत के बारे में सुनकर काफी दुखी हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मैंने आत्महत्या करने की सोच लिया था, लगा बालकॉनी से कूद जाऊंगा : उथप्पा

टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हिस्सा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने खुलासा किया है कि साल 2009 से 2011 के बीच वो तनाव से जूझ रहे थे और एक वक्त तो ऐसा भी आया था जब वो आत्महत्या तक करने की सोच चुके थे। उथप्पा ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच से भारतीय टीम के लिए पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक भारत के लिए 46 वनडे और 13 टी 20 मैच खेले हैं।

उथप्पा ने राजस्थान रॉयल्स फाउंडेशन द्वारा एनएस वाहिया फाउंडेशन एंड मैक्लीन अस्पताल (हॉवर्ड मेडिकल स्कूल से संबद्ध) के सहयोग से मानसिक स्वास्थ्य को लेकर आयोजित वेबीनार 'माइंड, बॉडी और सोल' के पहले सत्र में कहा, " मुझे ऐसा लगता है कि मैं आज इस जगह पहुंचा हूं क्योंकि काफी मुश्किलों के पलों का सामना किया है। मैं बहुत ही ज्यादा तनाव में था और आत्महत्या तक करने के विचार आते थे। मुझे याद है साल 2009 और 2011 यह नियमित तौर पर होता था और हर दिन मेरे अंदर ऐसे विचार आते थे।"

उथप्पा ने आगे कहा, "एक वक्त ऐसा भी था जब मैं क्रिकेट के बारे में सोचता ही नहीं था। यह मेरे दिमाग से काफी दूर हो गया था। मैं यह सोचता रहता था कि आज के दिन मैं कैसे बचूंगा और अगले दिन तक किस तरह जिंदा रहूंगा। मेरे जीवन में हो क्या रहा है और मैं किस रास्ते पर जा रहा हूं।"

विकेटकपर बल्लेबाज ने कहा, " क्रिकेट खेलते वक्त तो ऐसे ख्याल दिमाग से दूर रहते थे लेकिन जब मैच नहीं होता था ऑफ सीजन में तो बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाता था। उन दिनों मैं बैठे बैठे सोचता था कि मैं तीन तक गिनती करूंगा और दौड़कर बालकॉनी से छलांग लगा दूंगा, लेकिन फिर कुछ था जो मुझे ऐसा करने से रोक लेता था।"

अर्जुन अवार्ड के लिए नामांकन बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा : हरमनप्रीत

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह को हॉकी इंडिया (एचआई) ने अजुर्न अवार्ड के लिए नामांकित किया है। हरमनप्रीत ने कहा है कि उनके लिए इस अवार्ड के लिए नामांकित होना सम्मान की बात है। उन्होंने साथ ही कहा है कि इससे वह आने वाले दिनों में अच्छा करने को प्रेरित होंगे। हरमनप्रीत ने कहा, "मैं इस खबर को सुनकर काफी खुश था। अजुर्न अवार्ड के लिए नामांकित होकर मैं काफी खुशी महसूस कर रहा हूं। मुझे भरोसा है कि नामांकन मुझे आने वाले दिनों में और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा।"

हरमनप्रीत के अलावा भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया और मोनिका को भी इस अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है। इन सभी के अलावा महिला टीम की कप्तान रानी रामाल को खेल रत्न के लिए नामांकित किया गया है।


कोहली और रोहित की तुलना नहीं कर सकते : हॉग

आस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रैड हॉग ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को उप-कप्तान रोहित शर्मा पर तरजीह दी है लेकिन साथ ही कहा है कि इन दोनों की तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि दोनों के रोल अलग हैं। हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मैं विराट कोहली को चुनूंगा क्योंकि जब भारत द्वार लक्ष्य का पीछा करने की बात आती है तो उनके प्रदर्शन में काफी निरंतरता दिखती है।"

उन्होंने कहा, "लेकिन, आप इन दोनों की तुलना नहीं कर सकते। रोहित का काम नई गेंद के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रहना है और विराट का काम पारी बनाना है और यह सुनिश्चित करना है कि वह अंत तक खड़े रहें।"

केरल के मुद्दे पर बोले रोहित, हम जंगली हैं, क्या हम सीख नहीं रहे हैं?

भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा है कि केरल में गर्भवती हथनी की मौत के बारे में सुनकर वे काफी दुखी हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि किसी भी जानवर के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। रोहित ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, "हम जंगली हैं, क्या हम सीख नहीं रहे हैं? केरल में जो उस हथनी के साथ हुआ वो दिल दुखाने वाला है। किसी भी जानवर के साथ इस तरह की वहशत नहीं की जाना चाहिए।"

27 मई को केरल के मल्लपुराम में 15 साल की गर्भवती हथनी एक बेहद गैरमानवीय घटना की शिकार हो गई। किसी इंसान ने उस हथनी को पटाखों से भरा अनानास दे दिया जो उसके मुंह में फट गया। इससे उसके मुंह और जीभ में गंभीर चोटों आईं। बाद में तीन दिन तक नदी में खड़े-खड़े उसकी मौत हो गई।


टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरा बड़ा लक्ष्य : सैम बिलिंग्स

इंग्लैंड के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने कहा है कि पिछले साल विश्व कप से बाहर रहने के बाद अब उनका लक्ष्य टेस्ट क्रिकेट खेलना है। बिलिंग्स ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, "मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं। यह मेरा बड़ा लक्ष्य है।"उन्होंने कह, "पिछला साल, मेरे लिए काफी मुश्किल रहा है, मेरी कंधे की चोट और विश्व कप से बाहर रहना। मैंने शुरुआत में वापसी की और सीधे टी-20 खेला लेकिन मैं उतना अच्छा नहीं खेल सका जितना टीम चाहती थी या मैं चाहता था। हम वैसा नहीं खेले जैसा हम चाहते थे।"बिलिंग्स ने कहा कि वह विश्व कप से पहले आयरलैंड दौरे के लिए इंग्लैंड की वनडे टीम में चुने गए थे लेकिन इसके बाद चोटिल हो गए। वह अब इंग्लैंड की टीम में जोए डेनले और मोइन अली से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia