सनराइजर्स हैदराबाद को मिला नया गुरु, इंग्लैंड को ‘वर्ल्ड चैंपियन’ बनाने वाले ट्रेवर बेलिस होंगे टीम के नए कोच

सनराइजर्स ने कहा, ‘काफी सोच विचार के बाद हैदराबाद ने मुख्य कोचिंग को अलग दिशा में ले जाने का फैसला किया है और हम टॉम मूडी से अलग होंगे। इंग्लैंड की वर्ल्ड कप विजेता टीम के कोच बेलिस को हैदराबाद का कोच चुना गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इंग्लैंड को पहली बार विश्व विजेता बनाने वाले टीम के कोच ट्रेवर बेलिस को पूर्व आईपीएल विजेता हैदराबाद सनराइजर्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। बेलिस के बाद अब टॉम मूडी को इंग्लैंड का कोच बनाया गया है।

हैदराबाद की टीम ने एक बयान में कहा, " काफी सोच विचार के बाद हैदराबाद ने मुख्य कोचिंग को अलग दिशा में ले जाने का फैसला किया है और हम टॉम मूडी से अलग होंगे। इंग्लैंड की वर्ल्ड कप विजेता टीम के कोच बेलिस को हैदराबाद का कोच चुना गया है।"

टीम ने कहा, "ट्रेवर, कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ पहले ही दो खिताब जीत चुके हैं और वह सिडनी सिर्क्‍स के साथ भी बीबीएल और चैंपियंस लीग खिताब जीत चुके हैं। उन्होंने खुद को साबित किया है और उम्मीद है कि उनकी सफलता हैदराबाद को आगे लेकर जाएगी।"


2016 की चैंपियन हैदराबाद मूडी के मार्गदर्शन में पांच बार प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। वह पिछले सात साल से टीम के कोच थे।

बता दें कि आईपीएल 2019 टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने धोनी कि चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया था। ट्रेवर बेलिस से पहले टॉम मूडी हैदराबाद के कोच थे।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia