भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, अमेरिका की ओर से खेलते हुए आएंगे नजर?

उन्मुक्त चंद भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान रहे हैं। उनकी कप्तानी में 2012 में भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था। वे दिल्ली, उत्तराखंड जैसी टीमों की ओर से घरेलू क्रिकेट में खेले हैं। वहीं आईपीएल में उन्होंने मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की ओर से किस्मत आजमाई थी।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका की ओर से खेलने के लिए संन्यास देने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में अब भारतीय खिलाड़ी का भी नाम जुड़ गया है। अब तक श्रीलंका, पाकिस्तान के कई घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेटर ने संन्यास दे दिया है, लेकन इस कड़ी में भारत का नाम शामिल होने के बाद से सब हैरान है। भारत के जिस बड़े क्रिकेटर ने संन्यास लेकर अमेरिका के लिए खेलने की तरफ कदम बढ़ाया है उसका नाम उन्मुक्त चंद है। उन्मुक्त ने संन्यास की घोषणा की है और वे अब अमेरिका जाने की तैयारी में हैं।

आपको बता दें, उन्मुक्त चंद भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान रहे हैं। उनकी कप्तानी में 2012 में भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था। वे दिल्ली, उत्तराखंड जैसी टीमों की ओर से घरेलू क्रिकेट में खेले हैं। वहीं आईपीएल में उन्होंने मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की ओर से किस्मत आजमाई थी।

उन्मुक्त चंद ने ट्वीट कर अपने संन्यास का ऐलान किया। हालांकि इसमें उन्होंने अभी नहीं लिखा है कि वे अमेरिका की तरफ से खेलेंगे। उन्मुक्त चंद ने लिखा, ‘क्रिकेट एक यूनिवर्सल खेल है और हो सकता है कि मतलब बदल जाएं लेकिन मकसद हमेशा एक ही रहता है और वह है- सर्वोच्च स्तर पर खेलना। साथ ही मेरे सभी समर्थकों और चाहने वालों का शुक्रिया जिन्होंने हमेशा मुझे दिल में जगह दी। आप जैसे हैं उससे लोग प्यार करें इससे बेहतर कोई भावना नहीं होती। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मेरे पास ऐसे लोग हैं। सबका शुक्रिया। अगले अध्याय की तरफ बढ़ते हैं।’

रणजी ट्रॉफी में अपने चौथे ही मैच में उन्मुक्त ने लगाया था शतक

उन्मुक्त ने 67 टेस्ट में 31.57 की औसत से 3379 रन बनाए। उन्होंने इस फॉर्मेट में आठ शतक और 16 फिफ्टी लगाई। वहीं 120 लिस्ट ए मैचों में 41.33 की औसत से 4505 रन उन्होंने बनाए। यहां सात शतक और 32 अर्धशतक उनके नाम थे। उन्मुक्त ने 77 मैच में तीन शतक और पांच अर्धशतकों की मदद से 1565 रन बनाए। वे सबसे पहले 2012 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर ही सुर्खियों में आए थे। तब उन्होंने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 111 रन की पारी खेलते हुए भारत को वर्ल्ड कप जिताया था। फिर रणजी ट्रॉफी में अपने चौथे ही मैच में शतक लगा दिया था।

ऐसे हुआ था उन्मुक्त के अमेरिका जाने का खुलासा

उन्मुक्त चंद के अमेरिका की ओर से खेलने की खबरें सबसे पहले मई 2021 में सामने आई थीं। तब एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा था कि भारत के बहुत से कई क्रिकेटर अमेरिका में खेलने की तैयारी में हैं। यह पाकिस्तानी खिलाड़ी भी अभी अमेरिका के लिए खेलता है और इसका नाम समी असलम है। उन्होंने कहा था, ‘हाल ही में 30 या 40 विदेशी खिलाड़ी अमेरिका आए हैं। इनमें से कुछ अंडर 19 भारतीय खिलाड़ी भी हैं। उन्मुक्त चंद, स्मित पटेल और हरमीत सिंह जैसे नाम शामिल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia