कोहली का नया कीर्तिमान, एक दशक में 20 हज़ार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने और संन्यास की बात से क्रिस गेल का इंकार

वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को शतकीय पारी खेलते हुए विराट कोहली एक दशक में 20 हज़ार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने मैच के दौरान अंगूठे में गंभीर चोट की बात को नकार दिया है और संन्यास की बात से क्रिस गेल ने किया इंकार।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में अपने करियर का 43वां वनडे शतक लगाने के साथ एक और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। कोहली 10 वर्षो में 20 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

उन्होंने बुधवार को शतक जड़कर भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में छह विकेट से जीत दिलाई। कोहली ने नाबाद 114 रन जड़े और भारत ने डकवर्थ-लुइस नियम के तहत दिए गए 255 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया और सीरीज 2-0 से जीत ली।

एक दशक में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में कोहली के बाद आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉटिंग (18,962) का नंबर आता है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस 16,777 रनों के साथ इस सूची में तीसरे नंबर पर है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

अंगूठे की चोट को कोहली ने नकारा

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा मैच खेलते हुए 27वें ओवर में कोहली को केमार रोच की बाउंसर लगी। उस समय वह काफी दर्द में थे और टीम के फिजियो भी मैदान पर आए। इस दौरान उनके अंगूठे में फ्रेक्चर की खबरें भी आने लगी थीं। विराट ने इन सभी बातों को नकारते हुए कहा, "मैं नहीं समझता हूं कि मुझे फ्रैक्चर हुआ है क्योंकि अगर ऐसा होता तो मैं अपनी बल्लेबाजी जारी नहीं रख पाता। बस मेरा नाखून थोड़ा कट गया।"

कोहली ने कहा, "सौभाग्य से यह टूटा नहीं है। जब मुझे चोट लगी थी तब मुझे लगा था कि यह बहुत बुरा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुझे गहरी चोट नहीं लगी है इसलिए मैं पहले टेस्ट के लिए ठीक हो जाऊंगा।"


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

गेल ने नहीं की सान्यास की घोषणा

वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद कहा कि उन्होंने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा नहीं की है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट ने गेल के हवाले से बताया, "मैं संन्यास लेने की घोषणा नहीं की है। अगली घोषणा तक मैं टीम के साथ ही बना रहूंगा।"

मेजबान टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा, "मेरी जानकारी के मुताबिक उन्होंने संन्यास नहीं लिया है। लेकिन आज उन्होंने जो पारी खेली वह उनके करियर का उदाहरण था, उन्होंने दमदार पारी खेलते हुए हमें शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने हमारा मनोरंजन किया और लोगों ने पिछले कई वर्षो से गेल से यही उम्मीद की है।"

बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 3-0 से जीत लिया था। इसके बाद बुधवार को तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को हराने के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा कर लिया है। इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। दोनों टीम के बीच 2 टेस्ट मैचो की सीरीज खेली जानी अभी बाकी है।

(आईएएनएस इनपुपट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia