IND vs WI: कोहली ने याद किया 2011 का आखिरी डोमिनिका टेस्ट, राहुल द्रविड़ से कनेक्शन को लेकर किया खुलासा

भारतीय टीम ने आखिरी बार 2011 में डोमिनिका में टेस्ट मैच खेला था। उस मैच में राहुल द्रविड़ भी टीम इंडिया का हिस्सा थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय टीम 12 जुलाई से विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ करेगी। टीम इंडिया ने यहां आखिरा टेस्ट मैच 2011 में खेला था। उस मैच में विराट कोहली के साथ-साथ मौजूदा हेड कोच और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ भी टीम इंडिया का हिस्सा थे। खुद विराट कोहली ने इस बात का खुलासा किया। 

स्टाइलिश भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने डोमिनिका टेस्ट से पहले भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के साथ एक भावुक पोस्ट साझा किया है। दोनों फिर से विंडसर पार्क लौटे, जहां वे कभी टीम के साथी के रूप में एक साथ खेले थे।

2011 में डोमिनिका में भारत वेस्ट इंडीज के बीच मुकाबला हुआ था जिसमे कोहली भी टीम का हिस्सा थे और उन्होंने पहली पारी में 30 रन बनाये थे। पूर्व क्रिकेटर मुरली विजय, हरभजन सिंह और द्रविड़ ने भारत को मैच ड्रा कराने में मदद की और अंत में सीरीज 1-0 से जीत ली।

कोहली ने कहा, "2011 में हमने डोमिनिका में जो आखिरी टेस्ट खेला था, उसमें हम दोनों थे। कभी नहीं सोचा था कि दोनों फिर से अलग-अलग क्षमताओं में यहां वापस आएंगे। बहुत आभारी हूं।"

तब भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली थी, जिसमें तीसरा टेस्ट डोमिनिका में खेला गया था और यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। इस मैच की पहली पारी में राहुल द्रविड़ ने 5 और दूसरी पारी में 34 रन बनाए थे।वहीं सिर्फ एक पारी खेलने वाले विराट कोहली ने 30 रन बनाने में कामयाब रहे थे।

तीसरे टेस्ट में ड्रॉ के साथ भारती टीम ने 1-0 से सीरीज़ अपने नाम कर ली थी ।यह विराट कोहली की डेब्यू टेस्ट सीरीज़ थी।इस सीरीज़ के पहले मैच के ज़रिए विराट कोहली ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था।ये आखिरी बार था कि जब विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने साथ में आखिरी बार वेस्टइंडीज़ में टेस्ट सीरीज़ खेली थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


;