खेल: 'सुपर-8 में गरजेगा विराट कोहली का बल्ला' और प्रणय की हार से ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त

वसीम जाफर का कहना है कि T20 World Cup के सुपर-8 में विराट कोहली का बल्ला गरजेगा और प्रणय की हार से ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सुपर-8 में गरजेगा विराट कोहली का बल्ला : वसीम जाफर

टी-20 विश्व कप-2024 में टीम इंडिया का विजय रथ जारी है। जीत की हैट्रिक लगा चुकी रोहित एंड कंपनी ने ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले से पहले ही सुपर-8 में जगह पक्की कर ली है। इन सबके बीच विराट कोहली का खामोश बल्ला फैंस और टीम के लिए सबसे बड़ी टेंशन है। भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का मानना ​​है कि विराट कोहली जल्द अपने पुराने रंग में नजर आएंगे। वसीम जाफर ने कहा, "टी-20 विश्व कप के अंतिम चरण में विराट अपना असली रंग दिखाएंगे।" जाफर का यह बयान तब आया जब विराट ने टूर्नामेंट में तीन पारियों में सिर्फ पांच रन बनाए हैं।

विराट कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में टूर्नामेंट में आए थे। विराट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बल्लेबाजी करते हुए 15 मैचों में 741 रन बनाए थे। फैंस और टीम इंडिया को उम्मीद थी कि विराट अपना फॉर्म टी-20 विश्व कप में भी जारी रखेंगे। लेकिन, टी-20 विश्व कप में कोहली ने अपने पहले तीन ग्रुप ए मैचों में भारत के लिए 1, 4 और 0 रन बनाए हैं। उनके फ्लॉप शो और खामोश बल्ले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जाफर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, "रोहित और विराट न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर खेल रहे हैं, इसलिए वे शीर्ष रन बनाने वालों में शामिल नहीं हैं। विराट कोहली को कम न आंकें। जैसे-जैसे टूर्नामेंट अंतिम चरण में पहुंचेगा, वह अपना असली रंग दिखाएंगे। मैंने विराट को सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में चुना था और मैं इस पर कायम रहूंगा।"

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कोहली के नंबर तीन पर खेलने के विचार को भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत अब उस स्थान पर अच्छी तरह से फिट हो चुके हैं। जाफर ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। उन्हें ओपनिंग जारी रखनी चाहिए क्योंकि अब आपके पास नंबर 3 पर ऋषभ पंत हैं और वह वास्तव में अच्छा काम कर रहा है।"

भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ओलंपिक क्वालीफायर में यूक्रेन से हारी, कोटे के लिए रैंकिंग पर निर्भर

दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता भकत की भारतीय महिला रिकर्व टीम शुक्रवार को यहां अंतिम ओलंपिक क्वालीफायर के प्री क्वार्टरफाइनल में बढ़त गंवाकर निचली रैंकिंग पर काबिज यूक्रेन से 3-5 से उलटफेर का शिकार हो गई। पांचवें वरीय के तौर पर क्वालीफाई करने वाली भारतीय टीम को प्री क्वार्टरफाइनल में बाई मिली थी जिससे उसे पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने के लिए एलिमिनेशन दौर में दो जीत की दरकार थी। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल करेगी। लेकिन विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज भारतीय टीम यूक्रेन की वेरोनिका मार्चेंको, अनास्तासिया पावलोवा और ओल्हा चेबोतारेंको की तिकड़ी से 3-1 की बढ़त गंवाकर 3-5 (51-51, 55-52, 53-54, 52-54) से हार गयी। यूक्रेन की टीम विश्व रैंकिंग में भारत से 10 पायदान नीचे है।

भारत को भजन और अंकिता के कम अनुभव का खामियाजा भुगतना पड़ा क्योंकि दोनों धैर्य नहीं दिखा सकीं। पुरुष टीम की क्वालीफाइंग स्पर्धा शनिवार को होगी जिसमें 46 टीमों के बीच कड़ी स्पर्धा होगी क्योंकि सिर्फ तीन कोटे दाव पर लगे होंगे। व्यक्तिगत कोटा हासिल करने की स्पर्धा रविवार को होंगी। 26 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए अंतिम क्वालीफाइंग प्रतियोगिता में 80 से ज्यादा देशों के 300 से अधिक रिकर्व तीरंदाज हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय महिला रिकर्व तीरंदाजी टीम हालांकि अब भी रैंकिंग के जरिये पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकती है। क्वालीफिकेशन नियम में नये संशोधन के अनुसार क्वालीफायर से कट हासिल नहीं करने की स्थिति में विश्व तीरंदाजी रैंकिंग में शीर्ष दो देश ओलंपिक से पहले कट हासिल कर लेंगे।

भारतीय महिला टीम इस समय आठवीं रैंकिंग पर काबिज है। दक्षिण कोरिया, जर्मनी, फ्रांस, मेक्सिको, अमेरिका रैंकिंग में भारत से आगे हैं और पहले ही पेरिस के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। दुनिया की दूसरे नंबर की टीम चीन और सातवें नंबर की चीनी ताइपे ही भारत से आगे हैं और दोनों यहां अंतिम ओलंपिक क्वालीफायर में क्वार्टरफाइनल में हैं जिससे टीम कोटा हासिल करने से महज एक जीत दूर हैं। अगर ये दोनों टीम कोटा हासिल कर लेती हैं तो भारत रैंकिंग के जरिये टीम कोटा हासिल करने के लिए मजबूत स्थिति में होगा।


प्रणय की हार से ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त

भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले एकल खिलाड़ी एचएस प्रणय अपने से ऊंची रैंकिंग वाले जापान के कोडाई नाराओका से 19-21, 13-21 से हार गए जिससे शुक्रवार को यहां देश का कोई भी शटलर ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल से आगे बढ़ने में सफल नहीं रहा। विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज प्रणय की हार से पहले पुरुष एकल वर्ग में समीर वर्मा और महिला एकल में आकर्षि कश्यप (महिला) के अलावा सिक्की रेड्डी एवं बी सुमित रेड्डी की मिश्रित जोड़ी को अंतिम आठ में हार का सामना करना पड़ा। प्रणय ने शुरुआती गेम में 10-16 से पिछड़ने के बाद अच्छी वापसी करते हुए स्कोर को 18-18 किया लेकिन इसके बाद लय बरकरार नहीं रख सके। नाराओका ने दूसरे गेम में 5-5 की बराबरी के बाद अपना दबदबा बनाना शुरू किया और फिर भारतीय खिलाड़ी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

विश्व रैंकिंग के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी लोह किन यू को हराकर उलटफेर करने वाले समीर चीनी ताइपे के लिन चुन यी के खिलाफ दमखम नहीं दिखा सके। रैंकिंग में 17वें स्थान पर काबिज खिलाड़ी ने उन्हें महज 38 मिनट में 21-12, 21-13 से हराया। मिश्रित युगल में सुमित और सिक्की की आठवीं वरीयता प्राप्त पति-पत्नी जोड़ी को भी जियान जेन बैंग और वेई या शिन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से शिकस्त मिली। बैंग और शिन ने 21-12, 21-14 से आसान जीत दर्ज की। आठवीं वरीयता प्राप्त आकर्षि 42 मिनट तक चले महिला एकल मुकाबले में चीनी ताइपे की यू पो पाई से 21-17, 21-12 से हार गईं।

मैं अभी अपने शिखर पर नहीं पहुंचा हूं : नीरज चोपड़ा

स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने कई बार इतिहास रचा है। उन्होंने एथलेटिक्स में भारत के लिए कई गोल्ड जीते, लेकिन इस दिग्गज में कभी अहंकार नहीं आया। आमतौर पर खिलाड़ी लाइमलाइट में आने के बाद अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं, मगर नीरज का ध्यान अपने लक्ष्य से टस से मस नहीं हुआ। भारतीय स्टार एथलीट ने जियोसिनेमा के 'गेट सेट गोल्ड' पर दिनेश कार्तिक से बात की और उन्हें जैवलिन थ्रो की मूल बातें बताईं। नीरज ने बताया कि कैसे विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप 2016 में उनका थ्रो ही एकमात्र ऐसा थ्रो है जिससे वे संतुष्ट हैं।

नीरज ने कहा, "आज तक, मैं अपने केवल एक थ्रो से संतुष्ट हुआ, जो विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप 2016 में 86.48 मीटर था। वह एक ऐसा थ्रो था जिसके बारे में मुझे लगा कि यह एक खास और अनोखा थ्रो था, लेकिन उसके बाद से मैं किसी भी थ्रो से संतुष्ट नहीं हुआ। "मुझे लगता है कि मैं अभी अपने शिखर पर नहीं पहुंचा हूं। मैंने स्वर्ण पदक जीता है और कई प्रतियोगिताएं जीती हैं, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि मैं अपने सर्वश्रेष्ठ तक नहीं पहुंचा हूं और मैं अभी भी अपने थ्रो से संतुष्ट नहीं हूं।" नीरज ने बताया उन्हें दोस्तों के साथ घूमना पसंद है। साथ ही उन्हें शॉपिंग करने का बहुत शौक है, लेकिन अब वो इस पर कम पैसे खर्च करते हैं क्योकि इसस पैसा बर्बाद होता है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia