खेल की खबरें: कोहली का इमोशनल पोस्ट वायरल और पेले की भविष्यवाणी, कहा- ये देश बनेगा फीफा विश्व कप का 'किंग'

सेमीफाइनल में हार को लेकर विराट कोहली भावुक हैं। कोहली ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट की, जो वायरल हो गई। वहीं फुटबॉल लीजेंड पेले ने भविष्यवाणी की है कि ब्राजील अगले महीने कतर में होने वाले विश्व कप में छठी बार चैंपियन बनेगा।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

सेमीफाइनल में हार के बाद विराट कोहली की इमोशनल पोस्ट हो गई वायरल


आईसीसी टी20 विश्वकप में गुरुवार को टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच में अंग्रेजों ने भारतीय टीम को बुरी तरह शिकस्त दी और पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी भिड़ंत के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया। हालांकि, इस सीरीज में अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत की जीत की संभावना बढ़ाने वाले विराट कोहली इस हार के बाद भावुक हो गए। कोहली ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट की, जो वायरल हो गई।

देश के बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू ऐप पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी पोस्ट में लिखा, "हम अपने सपने को हासिल करने से दूर रह गए और अपने दिलों में निराशा के साथ ऑस्ट्रेलिया से विदा ले रहे हैं, लेकिन हम एक समूह के रूप में कई यादगार पलों को वापस ले जा सकते हैं और यहां से बेहतर होने का लक्ष्य रखते हैं।"

विराट ने कहा, "हमारे सभी प्रशंसकों का आभार जो स्टेडियम में हमारा सपोर्ट करने के लिए बड़ी संख्या में आए। इस जर्सी को पहनकर और हमारे देश का प्रतिनिधित्व करके हमेशा गर्व महसूस होता है।"

इस पोस्ट के साथ ही कोहली ने बच्चों के साथ एक पंक्ति में खड़े होकर राष्ट्रगान गाते हुए टीम इंडिया की एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें सभी खिलाड़ी लाइन से खड़े नजर आ रहे हैं। कोहली की इस पोस्ट को जमकर लाइक्स मिल रहे हैं और शेयर किया जा रहा है। आलम यह है कि कू पर पोस्ट किए जाने के एक घंटे के भीतर ही एक हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया।

खेल की खबरें: कोहली का इमोशनल पोस्ट वायरल और पेले की भविष्यवाणी, कहा- ये देश बनेगा फीफा विश्व कप का 'किंग'

गौतम गंभीर ने सेमीफाइनल में भारत की हार पर जताई निराशा


पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत की इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट की हार पर निराशा जताते हुए सोशल मीडिया पर एक कटाक्ष किया है।

भारत की 2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप में खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गंभीर ने एक पोस्ट करते हुए लिखा, "आप उन्हीं से उम्मीद कर सकते हैं जो कुछ कर सकते हैं।"

एक प्रशंसक ने गंभीर के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, "उनके कहने का मतलब यही है कि उन्हें शुरूआत से इस टीम से कोई उम्मीद नहीं थी।"

एक अन्य प्रशंसक ने इस हार के लिए आईपीएल के ओवरडोज और भारतीय खिलाड़ियों के आईसीसी इवेंट्स और ट्राफियों के प्रति लापरवाह होने को जिम्मेदार ठहराया।

एक प्रशंसक ने गंभीर की टिप्पणी पर जवाब देते हुए लिखा, "आईपीएल और ब्रांड्स खिलाड़ियों को बिगाड़ रहे हैं। उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने प्रदर्शन की कोई परवाह नहीं है। वे आईपीएल में अच्छा खेलते हैं और अच्छा पैसा पाते हैं। इसे रोका जाना चाहिए।"

2007 में पहला टी20 विश्व कप पाकिस्तान को हराकर जीतने के बाद भारत ने फिर कभी यह ट्रॉफी नहीं जीती है। भारत ने सेमीफाइनल में 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाये जबकि इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोये 170 रन बनाकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका मुकाबला रविवार को पाकिस्तान से होगा।


भारतीय टीम के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को इंग्लैंड ने धो डाला।

भारत का 2011 वनडे विश्व कप जीतने के बाद आईसीसी टूर्नामेंटों में 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी को छोड़कर खराब प्रदर्शन लगातार बना रहा। भारत 2014 के टी20 विश्व के फाइनल में श्रीलंका से हारा जबकि 2015 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा।

भारत को 2016 टी20 विश्व के सेमीफाइनल में वेस्ट इंडीज से, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से और 2019 के वनडे विश्व के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा। भारत 2021 के टी20 विश्व कप में पहले दौर में ही बाहर हो गया।

खेल की खबरें: कोहली का इमोशनल पोस्ट वायरल और पेले की भविष्यवाणी, कहा- ये देश बनेगा फीफा विश्व कप का 'किंग'

रवि शास्त्री को उम्मीद..न्यूजीलैंड दौरे में चमकेंगे सूर्यकुमार और अर्शदीप

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री को उम्मीद है कि मध्य क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 नवम्बर से शुरू हो रही सीरीज में चमकेंगे।

भारत के टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल तक चले अभियान में सूर्यकुमार एकमात्र स्टार रहे थे। उन्होंने छह पारियों में 239 रन बनाये थे और अपने 360 डिग्री खेल से सबको प्रभावित किया था। दूसरी तरफ अर्शदीप ने जसप्रीत बुमराह की कमी को पूरा करते हुए 10 विकेट झटके। शास्त्री को उम्मीद है कि टी20 टीम में पहली बार शामिल शुभमन गिल भी आगामी तीन मैचों की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

शास्त्री इस दौरे में अंजुम चोपड़ा, मुरली कार्तिक, साइमन डूल और हर्षा भोगले के साथ इंग्लिश कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे।

पूर्व भारतीय कोच ने प्राइम वीडियो द्वारा जारी एक वीडियो में कहा, "यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें नए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। मैंने इन खिलाड़ियों को नजदीक से देखा है और मेरा मानना है इस छोटे फॉर्मेट में यह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है।"

शास्त्री ने साथ ही कहा, "लेकिन भारत के लिए यह बहुत ही संघर्षपूर्ण सीरीज होगी क्योंकि न्यूजीलैंड की परिस्थितियां, मैदान और पिचें अलग होंगी और इनमें तेजी भी होगी। मुझे कड़े मुकाबले का इन्तजार है और कमेंट्री भी टॉप क्लास होगी। जो पांच भाषाओं में प्रसारित होगी।"

अंग्रेजी के अलावा सीरीज की कमेंट्री हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में भी होगी।

भारत और न्यूजीलैंड दोनों को विश्व कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीमों का नेतृत्व हार्दिक पांड्या (टी20) और शिखर धवन (वनडे) करेंगे। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और तीन वनडे खेले जाएंगे जिसका भारत में प्रसारण प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।


खेल की खबरें: कोहली का इमोशनल पोस्ट वायरल और पेले की भविष्यवाणी, कहा- ये देश बनेगा फीफा विश्व कप का 'किंग'

भारत रूढ़िवादी स्टाइल में टी20 खेल रहा है: वान

इंग्लैंड के पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट की शर्मनाक पराजय झेलकर बाहर हुई भारतीय टीम की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि भारत टी20 विश्व कप में रूढ़िवादी क्रिकेट खेल रहा है और सीमित-ओवर क्रिकेट के इतिहास में अपने प्रतिभा के साथ न्याय ना करने वाली टीमों में सबसे आगे है।

भारत का इस साल के विश्व कप का सफर सेमीफाइनल में खत्म हो गया जब जोस बटलर के नेतृत्व में इंग्लैंड ने उन्हें गुरुवार को एडिलेड में 10 विकेट से रौंदा। 'द टेलीग्राफ' अखबार में वॉन ने अपने कालम में लिखा, "भारत इतिहास की सबसे बड़ी अंडर-परफॉमिर्ंग टीम है। सारे खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलकर बताते हैं कि इससे कैसे उनके गेम में निखार आया लेकिन भारतीय टीम ने कब पिछली बार बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा के साथ न्याय किया? 2011 में अपनी धरती पर 50-ओवर विश्व कप जीतने के बाद उनके हाथ एक भी खिताब नहीं आया। भारत कई सालों से रूढ़िवादी अंदाज में सफेद-गेंद क्रिकेट खेलता आया है।"

उन्होंने आगे लिखा, "उन्होंने ऋषभ पंत जैसे प्रतिभाशाली और विस्फोटक बल्लेबाज का भी सदुपयोग नहीं किया है। इस युग में ऐसे बल्लेबाज को आपको शीर्ष क्रम में डालकर मारने की पूरी छूट देनी चाहिए। उनकी प्रतिभा को देखते हुए उनकी शैली से मैं स्तब्ध हूं। उनके खिलाड़ी सही हैं लेकिन प्रक्रिया गलत है। आप विपक्षी टीम को पांच ओवर तक सहजता के साथ कैसे खेलने दे सकते हैं?"

वॉन ने भारतीय एकादश में ऑलराउंडर की कमी का उल्लेख करते हुए लिखा, "उनके पास गेंदबाजी के पांच ही विकल्प हैं और ऐसा कैसे संभव है जब 10-15 साल पहले उनके बल्लेबाजी क्रम में सभी गेंदबाजी कर लेते थे। सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, युवराज सिंह और सौरव गांगुली भी उपयोगी गेंदबाज थे। अब कोई बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं करता और ऐसे में कप्तान के विकल्प बहुत सीमित होते हैं।"

वॉन ने भारत के चयन और कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने लिखा, "टी20 क्रिकेट के आंकड़े बताते हैं कि ऐसे स्पिनर जो गेंद को दोनों तरफ स्पिन करा सकते हैं वह कितने अहम हैं। भारत लेग स्पिनर से लैस है लेकिन वह कहां हैं? उनके पास एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज है, अर्शदीप सिंह, जो गेंद को दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए अंदर ला सकता है। 168 के स्कोर के बचाव में वह क्या करते हैं? पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार को थमा देते हैं जो गेंद को बाहर निकालते हैं और ऐसे में जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स को रूम मिलता है। पहला ओवर बाएं हाथ के गेंदबाज से कराईए और गेंद को अंदर ले आईए ताकि बल्लेबाजों को कोई रूम नहीं मिले और वह तेज शुरूआत नहीं कर सकें।

खेल की खबरें: कोहली का इमोशनल पोस्ट वायरल और पेले की भविष्यवाणी, कहा- ये देश बनेगा फीफा विश्व कप का 'किंग'

पेले की भविष्यवाणी..ब्राजील बनेगा फीफा विश्व कप विजेता


फुटबॉल लीजेंड पेले ने भविष्यवाणी की है कि ब्राजील अगले महीने कतर में होने वाले विश्व कप में छठी बार चैंपियन बनेगा। ब्राजील ने 10 टीमों के दक्षिण अमेरिकी ग्रुप में अपराजित रहते हुए शीर्ष पर रहकर विश्व कप में जगह बनायी थी। ब्राजील ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहे अर्जेंटीना से छह अंक आगे रहा था।

82 वर्षीय पेले ने सोशल मीडिया पर कहा, "यदि आप सोचते हैं कि मैं अति आत्मविश्वासी हूं लेकिन मेरा मानना है कि ब्राजील एक बार फिर ट्रॉफी जीतेगा।"

ब्राजील ने आखिरी बार विश्व कप 2002 में जीता था। वह अपने अभियान की शुरूआत 24 नवम्बर को सर्बिया के खिलाफ करेगा। इस ग्रुप में स्विट्जरलैंड और कैमरून भी शामिल हैं। शिन्हुआ ने यह खबर दी है।

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में से एक माने जाने वाले पेले तीन बार विश्व कप को जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने 1958, 1962 और 1970 में यह ट्रॉफी जीती थी। उन्हें हाल में स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों से जूझना पड़ा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia