खेल की खबरें: ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम के नए कप्तान बन सकते हैं वेड और एशिया कप के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान

आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर और बल्लेबाज मैथ्यू वेड को अगले महीने घर में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए कप्तान बनाया जा सकता है और 2022 महिला टी20 एशिया कप (Asia Cup) के लिए बांग्लादेश ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सभी 8 फ्रेंचाइजी ने अबु धाबी टी10 में टीमों को दिया अंतिम रूप

अबु धाबी टी10 के छठे सीजन की शुरुआत 23 नवंबर को जायद क्रिकेट स्टेडियम में होगी। यहां आठ फ्रेंचाइजी ने अपनी-अपनी टीमों को अंतिम रूप दे दिया है। टूर्नामेंट में दो नई फ्रेंचाइजी, जिसमें न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और मॉरिसविले एसएएमपी आर्मी को शामिल किया गया है। टूर्नामेंट का फाइनल चार दिसंबर को खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने आंद्रे रसेल, मुजीब उर रहमान, डेविड विसे, टॉम कोहलर-कैडमोर, ल्यूक वुड, ओडियन स्मिथ, जोश लिटिल, विल स्मीड, जहीर खान, कर्टिस कैंपर, जहूर खान, आदिल मलिक, सुल्तान अहमद, जेसन रॉय और तस्कीन अहमद जैसे कुछ प्रतिभावान खिलाड़ियों के साथ करार किया है।

बांग्ला टाइगर्स, शाकिब अल हसन के साथ उनके आइकन खिलाड़ी के रूप में, एविन लुईस, कॉलिन मुनरो, हजरतुल्लाह जजई, जो क्लार्क, बेनी हॉवेल, बेन कटिंग, मोहम्मद आमिर, मथीशा पथिराना, नूरुल हसन, मृत्युंजय चौधरी, रोहन मुस्तफा, चिराग सूरी, उमैर अली, डैन क्रिश्चियन और जेक बॉल की सेवाएं हासिल कर चुके हैं। आइकन खिलाड़ी के रूप में ड्वेन ब्रावो के साथ, दिल्ली बुल्स ने टिम डेविड, रिले रोसौव, रहमानुल्ला गुरबाज, फजलहक फारूकी, विल जैक, डोमिनिक ड्रेक्स, नजीबुल्लाह जादरान, रिचर्ड ग्लीसन, कीमो पॉल, मिशेल स्टेनली, शिराज अहमद, करनाल जाहिद, अयान खान, इमाद वसीम और जॉर्डन कॉक्स जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ लाए हैं। टी10 स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के चेयरमैन शाजी उल मुल्क ने कहा, "मैं इस बात से खुश हूं कि इस व्यस्त सोमवार को अबु धाबी टी10 प्लेयर्स ड्राफ्ट कैसे निकला। मुझे यकीन है कि यह सीजन पिछले वर्षों की तुलना में और भी अधिक रोमांचक होगा।"

एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम का हुआ ऐलान

2022 महिला टी20 एशिया कप (Asia Cup) के लिए बांग्लादेश ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। टीम में सीनियर गेंदबाज जहानरा आलम समेत तीन खिलाड़ियों की वापसी हुई है। रविवार को अबू धाबी में महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर जीतने वाली टीम से फरगना हक और फरिहा तृष्णा को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है। एशिया कप की शुरुआत 1 अक्टूबर से सिलहट में होगी। टीम की कमान निगार सुल्ताना के हाथों में है।

तेज गेंदबाज जहानरा को हाथ में चोट लगी थी, इसी वजह से वह क्वालीफ़ायर में नहीं खेल पाई थीं। उन्होंने यूएई के खिलाफ एक वार्म-अप मुकाबला जरूर खेला था लेकिन बल्लेबाजी और गेंदबाजी नहीं कर पाई थीं और इसके बाद वापस स्वदेश लौट आई थीं।

एशिया कप के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड

निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), शमीमा सुल्ताना, फरगना हक, रुमाना अहमद, रितु मोनी, लता मंडल, सलमा खातून, शोभना मोस्टरी, नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, जहानरा आलम, फहीमा खातून, संजीदा अख्तर, फरिहा तृष्णा, शोहेली अख्तर।

स्टैंडबाय : मारुफ़ा अख्तर, शरमिन अख्तर, नुज़हत तस्निया, राबेया ख़ान

गेल भारत पहुंचे, गुजरात जायंट्स के लिए एक्शन में दिखेंगे

अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के स्वामित्व वाले गुजरात जायंट्स को यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के आने से बड़ा बल मिला है। गेल कटक के बाराबती स्टेडियम में होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजों पर हावी रहने वाले दो विस्फोटक बल्लेबाज, गेल और वीरेंद्र सहवाग गुजरात की टीम के लिए पारी की शुरूआत करेंगे। फैंस के पास इन दो दिग्गजों को गेंदबाजों की धुनाई करते हुए देखने का शानदार मौका होगा। दुनिया के सबसे महान टी20 बल्लेबाजों में से एक गेल के नाम सबसे ज्यादा टी20 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। वेस्टइंडीज के इस तेजतर्रार खिलाड़ी ने 463 मैचों में 1056 छक्के लगाए हैं।

भारत में पहली बार आयोजित हो रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटरों की उपस्थिति में शानदार क्रिकेटिंग एक्शन के साथ प्रशंसकों का मनोरंजन करना जारी रखा है। सहवाग की अगुवाई वाली गुजरात जायंट्स फिलहाल चार मैचों में पांच अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। हालांकि, उसके पास इरफान पठान की एलएनजे भीलवाड़ा किंग्स को हराकर नंबर-1 स्थान हासिल करने का मौका होगा।

ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम का नए कप्तान बन सकते हैं मैथ्यू वेड : रिपोर्ट

अगर आस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान आरोन फिंच को चोट लगती है या उनका खराब फॉर्म जारी रहता है तो विकेटकीपर और बल्लेबाज मैथ्यू वेड को अगले महीने घर में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए कप्तान बनाया जा सकता है। इस बारे में मंगलवार को सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट में कहा गया है। वर्तमान में वेड क्रिकेट आस्ट्रेलिया की अनुबंधित सूची में नहीं है। उनको पहली बार कंगारुओं का नेतृत्व करने के लिए बता दिया गया था, जब फिंच ने 2020 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत के खिलाफ एक टी-20 मैच को याद किया था, लेकिन उनका कथित अनुशासनात्मक रिकॉर्ड उस समय उनके खिलाफ चला गया था।

वेड का नाम ऐसे समय में आया है जब एक और अनुभवी क्रिकेटर डेविड वार्नर के बारे में बात की जा रही है, जो फिंच के हालिया संन्यास से खाली हुई आस्ट्रेलियाई वनडे अंतर्राष्ट्रीय टीम में कप्तान की जगह को भर सकते हैं। हालांकि, अगर क्रिकेट आस्ट्रेलिया अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप के बाद फिंच के विकल्प की तलाश करते हैं, तो वेड सफेद गेंद की कप्तानी के लिए एक प्रमुख उम्मीदवार होंगे। इस जानकारी रिपोर्ट में दी गई है। चैपल ने अपनी किताब नॉट आउट में लिखा, "मैंने कभी भी टेस्ट टीम चुनने के लिए यह मानदंड नहीं रखा है, और हमें अभी शुरूआत नहीं करनी चाहिए। जैसा कि बैठक में विचार विकसित हुआ, हम खराब टीम नहीं चुन सकते हैं।"

रिपोर्ट में कहा गया है कि वेड को भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई श्रृंखला सहित 12 टी20 के लिए केवल 350,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर मिलेंगे। घर में आगामी टी20 विश्व कप पर, वेड ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में 1-2 की हार के बाद कहा कि उनकी टीम मेगा इवेंट में जाने के लिए बहुत सकारात्मक है, यह देखते हुए कि टीम में अच्छे बल्लेबाज मौजूद हैं।

नेशनल गेम्स: केरल एथलेटिक्स में 10-15 पदक जीतने को लेकर आश्वस्त

36वें नेशनल गेम्स के लिए विकासशील टीम को साथ लाने के बावजूद, केरल एथलेटिक्स में 10-15 पदक जीतने के बारे में आश्वस्त है। केरल के मुख्य एथलेटिक्स कोच सी विनयचंद्रन ने तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन से गुजरात के लिए ट्रेन में चढ़ने से ठीक पहले कहा कि वे कई कारणों से अपने सभी शीर्ष एथलीटों को मैदान में नहीं उतार पाएंगे। फिर भी, उन्होंने कहा, आईआईटी गांधीनगर ट्रैक और फील्ड स्टेडियम में चमकने के लिए टीम में पर्याप्त स्टार पावर की क्षमता है, जहां 30 सितंबर से एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू होगी। कुछ समय के लिए केरल के आगामी एथलीटों का मार्गदर्शन करने वाले विनयचंद्रन ने राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के रजत पदक विजेता मुरली श्रीशंकर, नयना जेम्स, एंसी सोजन (सभी लंबी कूद), अरुण एबी, सैंड्रा बाबू (दोनों ट्रिपल जंप), क्वार्टर-माइलर आरती, आर, एंजेल पी देवासिया (ऊंची कूद), मरीना जॉर्ज (हेप्टाथलॉन) के नामों का हवाला दिया।

हालांकि, कोच ने यह नहीं बताया कि उनके एथलीट कैसे अधिक से अधिक पदक जीत सकते हैं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि केरल की प्रवेश सूची में एथलीटों के नाम आने के बावजूद कुछ प्रमुख अनुपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन हमें इसे अपने स्तर पर ले जाना होगा। एथलीटों ने केरल की राजधानी के लक्ष्मीबाई नेशनल कॉलेज आफ फिजिकल एजुकेशन में दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया, जिसके बारे में कोच ने संतोष व्यक्त किया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia