खेल की 5 बड़ी खबरें: क्रुणाल के पास से DRI ने जब्त की लाखों की घड़ियां और रोहित शर्मा ने आज ही के दिन रचा था इतिहास

दुबई से मुंबई पहुंचे क्रुणाल पंड्या के पास से DRI ने एयरपोर्ट पर दो घड़ियों को जब्त किया है और भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 2014 में आज ही के दिन यानी 13 नवंबर को वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

पवन नौटियाल @pawanautiyal

क्रुणाल पंड्या के पास से जब्त हुई लाखों रुपये की घड़ियां

गुरुवार को दुबई से मुंबई पहुंचे क्रुणाल पंड्या को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस के अधिकारियों ने रोक लिया। मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को लेकर अब DRI ने बयान जारी किया है। DRI ने बताया कि क्रुणाल पंड्या के पास महंगी और लक्जरी घड़ियां मिली थीं। ऐसे में मामला कस्टम विभाग को सौंप दिया गया था। क्रुणाल पंड्या के पास कस्टम को Omega और Ambular Piguet की लाखों की चार लक्जरी घड़ियां मिलीं और उन्हें पंड्या ने सीमा शुल्क के लिए डिक्लेयर नहीं किया था और इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं दिया था। क्रुणाल पंड्या के पास से घड़ियों को जब्त कर लिया गया और कस्टम को वैल्यूएशन के लिए सौंप दिया गया।

आज के ही दिन रोहित ने बनाया था वनडे का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 2014 में आज ही के दिन यानी 13 नवंबर को वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया था। रोहित ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी। बीसीसीआई ने रोहित की उस ऐतिहासिक पारी के वीडियो का लिंक शेयर किया है। बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा, "2014 में आज ही के दिन, रोहित शर्मा ने 264 रन बनाकर इतिहास रचा था। यह वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। इस पारी में 33 चौके और नौ छक्के शामिल हैं। इस शानदार पारी को देखें।"

बीबीएल-10 में पर्थ स्कोचर्स के लिए खेलेंगे कोलिन मुनरो

पर्थ स्कोचर्स ने बिग बैश लीग के आगामी 10वें सीजन के लिए न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो के साथ करार कर अपनी बल्लेबाजी को मजबूत किया है। मुनरो ने इस करार को लेकर कहा, "बीबीएल की शुरुआत से जो क्लब लगातार शानदार क्रिकेट खेल रहा है और अपना नाम स्थापित कर चुका है, ऐसे सफल क्लब के साथ जुड़कर मैं काफी खुश हूं।" उन्होंने कहा, "स्कोचर्स के पास कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं जिनके साथ खेलना अच्छा रहेगा। यह ग्रीष्मकाल बेहद उत्साहजनक होने वाला है।" मुनरो को टी-20 का बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तीन टी-20 शतक लगाए हैं।

मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व खिलाड़ी अल्बर्ट क्वीसाल का निधन

मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व खिलाड़ी अल्बर्ट क्वीसाल का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। क्लब ने इस बात की जानकारी दी। क्वीसाल ने क्लब के साथ छह सीजन बिताए थे और 1960 में उसे पहली ट्रॉफी जिताने में मदद की थी। साथ ही उन्होंने 1963 में एफए कप की ट्रॉफी जिताने में मदद की थी। क्वीसाल ने क्लब के लिए 184 मैच खेले थे और 56 गोल किए थे। मैनचेस्टर के बाद वह 1964 में ओल्डहैम एथलेटिक में चले गए थे। क्लब ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, "अपनी जीवनी में सर बॉबी चाल्र्टन ने क्वीसाल को इंग्लिश फुटबाल का नया सितारा बताया था और बताया कि कैसे उन्होंने उनके गोलों में अहम रोल निभाया।"

टेनिस: अटलांटिक टायर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे प्रजनेश

भारत के टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुनेस्वरन ने यहां जारी एटीपी चैलेंजर इवेंट-अटलांटिक टायर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। प्रजनेश ने प्री-क्वार्टर फाइनल में तीन सेट के कड़े संघर्ष के बाद अमेरिका के जैक सॉक को हराया। प्रजनेश ने यह मैच 6-7 (3), 6-2, 7-6(5) से जीता। यह मुकाबला लगभग तीन घंटे तक चला। दुनिया के 146वें नम्बर के खिलाड़ी प्रजनेश अब ब्राजील के क्वालीफायर खिलाड़ी थॉमज बेलुची से भिड़ेंगे। इस इवेंट में हिस्सा ले रहे एक और भारतीय रामकुमार रामनाथन को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। रामकुमार ने एकल और युगल दोनों वर्गो में हिस्सा लिया था।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */