ODI WC Qualifiers 2023 के आखिरी मैच में आमने-सामने होगी वेस्टइंडीज और श्रीलंका, जानें कौन किसपर पड़ेगा भारी?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 64 बार आमना-सामना हुआ है। श्रीलंका ने इनमें से 30 मुकाबलों में बाजी मारते हुए जीत दर्ज की है। वहीं वेस्टइंडीज ने इस दौरान 31 मुकाबले अपने नाम किए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप का आखिरी मैच शुक्रवार यानी आज वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। जिम्बाब्वे के बुलवायो स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा। एकतरफ जहां श्रीलंका की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले ही विश्वकप के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम पहली बार इसके लिए सिलेक्ट नहीं हो पाई है।

अपने आखिरी मैच के नतीजे के बावजूद, श्रीलंका के सुपर सिक्स अंक तालिका में शीर्ष पर रहने की पूरी संभावना है। अब तक अपने सभी छह मैच जीतने के बाद, दासुन शनाका की टीम निस्संदेह टूर्नामेंट की बेहतरीन टीम रही है।वे जिम्बाब्वे पर नौ विकेट से मनोबल बढ़ाने वाली जीत के बाद खेल में उतरेंगे।


आपको बता दें, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 64 बार आमना-सामना हुआ है। श्रीलंका ने इनमें से 30 मुकाबलों में बाजी मारते हुए जीत दर्ज की है। वहीं वेस्टइंडीज ने इस दौरान 31 मुकाबले अपने नाम किए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia