शुभमन-सूर्या और अक्षर-कुलदीप में से कौन! भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा सवाल

भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम मंगलवार को भारत पहुंच गई है। टीम अभी बेंगलुरु में प्रैक्टिस कर रही है और चार दिन बाद नागपुर जाएगी, जहां 9 फरवरी से पहला टेस्ट खेला जाना है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बाद अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए यह सीरीज भारत के लिए बेहद खास है। इस सीरीज में भारत को कम से 2 टेस्ट मैच जीतने होंगे। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम मंगलवार को भारत पहुंच गई है। टीम अभी बेंगलुरु में प्रैक्टिस कर रही है और चार दिन बाद नागपुर जाएगी, जहां 9 फरवरी से पहला टेस्ट खेला जाना है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच शुरू होने में सिर्फ सात दिन बचे हैं और टीम इंडिया की प्लेइंग-11 अभी फाइनल नहीं है। इस टेस्ट में फिट रहने पर 8 खिलाड़ी तो तय माने जा रहे हैं। इनमें रोहित शर्मा और केएल राहुल का ओपनिंग करना तय है, जबकि तीसरे नंबर पर रवि पुजारा और चौथे नंबर पर विराट कोहली खेलंगे। फिर टीम के दो प्रमुख स्पिनर में से रवींद्र जडेजा का नंबर 7 पर और रविचंद्रन अश्विन का 8 नंबर पर खेलना तय है। मोहम्मद शमी 10 नंबर और मोहम्मद सिराज 10 और 11 नंबर के लिए तय हैं।

इस हिसाब से टीम में तीन पोजिशन के लिए अब तक नाम फाइनल नहीं हैं। ये पोजीशन है पांचवां, छठा और 9वां। सबसे पहले बात नंबर 5 की करते हैं। इस जगह पर चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव खेलेंगे या शुभमन गिल अभी तय नहीं है। वहीं बतौर विकेटकीपर नंबर-6 पर ईशान किशन या केएस भरत में से कौन खेलेगा यह भी तय नहीं है। इनके अलावा तीसरे स्पिनर के तौर पर नंबर-9 के लिए अक्षर पटेल या कुलदीप यादव में से कौन खेलेगा यह भी तय नही है।

सूर्या-गिल में से कौन संभालेगा मिडिल ऑर्डर

टीम इंडिया के लिए नंबर-5 पर खेलने वाले श्रेयस अय्यर चोटिल हो कर पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल में से किसी का चयन होना है। आंकड़ों की बात करें तो शुभमन गिल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वनडे में चार मैचों में तीन शतक जमाने के बाद उन्होंने टी-20 में भी शतक लगाया है। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने शतक लगाया था। अब तक गिल ने भारत के लिए 13 टेस्ट में 32 की औसत से 736 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव ने अभी टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वह टी-20 और वनडे में अच्छे प्रदर्शन से रेगुलर टीम का हिस्सा हैं। सूर्या ने डोमेस्टिक भी खूब खेला है। ऐसे में सूर्या को भी लंबे फॉर्मेट में मौका देने की संभावना है।


ईशान किशन-केएस भरत में से कौन करेगा विकेटकीपिंग?

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट में घायल होने के कारण उनकी जगह टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर ईशान किशन और केएस भरत शामिल किए गए हैं। सवाल है कि नंबर-6 पर ईशान या भरत में से कौन खेलेगा। आंकड़ों की बात करें तो किशन और भरत दोनों ने अब तक भारत के लिए टेस्ट मैच में डेब्यू नहीं किया है। ईशान ने सीमित फॉर्मेट जरूर खेला है, लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका एक्सपीरियंस कम है। ईशान जहां आक्रामक बैटर हैं, वहीं भरत स्पेशलिस्ट विकेटकीपर हैं। ऐसे में टेस्ट में स्पिन फ्रेंडली विकेट पर टीम को स्पेशलिस्ट कीपर की जरूरत होगी। ऐसे में मैनेजमेंट भरत के साथ जा सकता है। लेकिन अगर मैनेजमेंट तेजी से रन बनाने वाले बैटर के पीछे जाएगी तो वह किशन को चुनेगी।

नंबर-9 के लिए कुलदीप या अक्षर?

टीम में तीसरे स्पिनर के तौर पर नंबर-9 के लिए अक्षर पटेल या कुलदीप यादव में से किसी एक को मौका मिलेगा। आंकड़ों की बात करें तो पिछले कुछ समय में अक्षर ने अश्विन, जडेजा और कुलदीप यादव तीनों से बेहतर परफॉर्म किया है। भारत में खेले 6 टेस्ट में उनके नाम महज 12.43 की औसत से 39 विकेट हैं। उन्होंने 5 बार 5 विकेट लिए हैं। वहीं, कुलदीप यादव ने भारत में खेले 4 टेस्ट में 23.81 की औसत से 16 विकेट लिए हैं। हालांकि कुलदीप ने पिछले कुछ महीनों में बेहतरीन खेल दिखाया है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में वह मैन ऑफ द मैच रहे थे। इसके बाद कुलदीप ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू व्हाइट बॉल सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया। इसके अलावा रिस्ट स्पिनर होना कुलदीप के पक्ष में जाता है, क्योंकि जडेजा के रूप में टीम के पास पहले से एक लेफ्ट आर्म स्पिनर मौजूद है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी रिस्ट स्पिनर के खिलाफ स्ट्रगल करते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहुंच चुकी है भारत

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम मंगलवार को भारत पहुंच गई है। टीम अभी बेंगलुरु में प्रैक्टिस करेगी और फिर 4 दिन बाद नागपुर जाएगी, जहां 9 फरवरी से पहला टेस्ट खेला जाना है। पिछले भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ने एक टेस्ट मैच जीता था और एक ड्रॉ कराया था। लेकिन भारत वह सीरीज 2-1 से जीतने में कामयाब रहा था।

टेस्ट के लिए ये है दोनों टीम

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (कीपर), केएस भरत (कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनाडकट।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, डेविड वॉर्नर, मैट रेन्शॉ, एलेक्स केरी (कीपर), पीटर हैंड्सकॉम्ब (कीपर), कैमरून ग्रीन, एश्टन एगर, नाथन लायन, टॉड मर्फी, मिचेल स्वेप्सन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बॉलैंड, जोस हेजलवुड और लांस मॉरिस।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia