चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद BCCI को नए चीफ सेलेक्‍टर की तलाश? रेस में ये नाम सबसे आगे

चेतन शर्मा 7 जनवरी 2023 को दोबारा बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर बने थे। यह उनका दूसरा कार्यकाल था, लेकिन 40 दिन में ही चेतन शर्मा का यह कार्यकाल खत्म हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर पद से चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद अब नए चीफ सेलेक्टर की तलाश जारी है। खबर है कि शिव सुंदर दास को BCCI का अंतरिम चीफ सेलेक्टर बनाया जा सकता है। जल्द ही इस बात का औपचारिक ऐलान भी किया जा सकता है। बता दें, स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद चेतन शर्मा को BCCI के चीफ सेलेक्टर के पद से इस्तीफा देना पड़ा।

बीसीसीआई चयन समिति:

शिव सुंदर दास (टेस्ट: 23, वनडे: 4, टी20: 3)

सुब्रतो बनर्जी (टेस्ट: 1, वनडे: 6, फर्स्ट क्लास: 59)

सलिल अंकोला (टेस्टः 1, वनडेः 20, फर्स्ट क्लासः 54)

श्रीधरन शरथ (प्रथम श्रेणी: 139, सूची ए: 116)

आपको बता दें, चेतन शर्मा 7 जनवरी 2023 को दोबारा बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर बने थे। यह उनका दूसरा कार्यकाल था, लेकिन 40 दिन में ही चेतन शर्मा का यह कार्यकाल खत्म हो गया है। बीसीसीआई ने पिछले कार्यकाल में टी-20 वर्ल्ड कप में बुरे प्रदर्शन के बाद पूरी समिति को ही हटा दिया था।


चेतन शर्मा के वीडियो में क्या है?

आपको बता दें, चेतन शर्मा का मंगलवार को एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में वह खिलाड़ियों के चयन, तरीके और फिटनेस को लेकर कई तरह की बातें करते नजर आए। वीडियो में चेतन शर्मा को विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों पर आक्षेप लगाते हुए देखा गया।

चेतन शर्मा ने कथित तौर पर कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के साथ बातचीत का भी खुलासा किया था। चेतन शर्मा ने आरोप लगाया कि खिलाड़ी 80 से 85 प्रतिशत फिट होने के बावजूद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में जल्द वापसी के लिए इंजेक्शन लेते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद विवाद काफी बढ़ गया था। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि चेतन शर्मा पर गाज गिर सकती है। और आखिरकार उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia