खेल: CSK में धोनी के उत्तराधिकारी होगा ये खिलाड़ी? मोईन अली का बड़ा बयान और SRH के पूर्व कोच ने बताई टीम की कमजोरी

अली का मानना है कि स्टोक्स के पास वो सभी खूबियां हैं जो एक कप्तान में होनी चाहिए और सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम के पूर्व मुख्य कोच टॉम मूडी ने सवाल खड़े किए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

धोनी के बाद इस CSK प्लेयर को मिलेगी कप्तानी?

IPL 2023 के लिए पिछले साल 23 दिसंबर को हुई नीलामी में जब चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रूपए में बेन स्टोक्स को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था, तो इस बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि वह सीएसके में धोनी की कप्तानी के अगले उत्तराधिकारी हो सकते हैं। तो वहीं अब टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली ने बेन स्टोक्स और चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। अली का मानना है कि स्टोक्स के पास वो सभी खूबियां हैं जो एक कप्तान में होनी चाहिए।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया

SRH के पूर्व कोच ने बताई टीम की कमजोरी

सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम के पूर्व मुख्य कोच टॉम मूडी ने सवाल खड़े किए हैं। मूडी मानते हैं कि बल्लेबाज़ी क्रम में दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों की भरमार हैदराबाद लिए चिंता का सबब है। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो टाइम आउट पर मूडी ने बात करते हुए कहा, “मुझे सबसे अधिक यह बात खटक रही है कि नीलामी के बाद भी उनकी टीम दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों से भरी हुई थी। उन्होंने निकोलस पूरन को रिलीज़ कर दिया जिन्होंने विनिंग रन बनाए और उनके बदले वह 30 फ़ीसदी अधिक महंगे खिलाड़ी (हैरी ब्रूक) को लेकर आए जोकि ख़ुद एक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। टॉम मूडी ने कहा-अभिषेक शर्मा को एकादश से बाहर रखा जोकि एक और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। लखनऊ जैसी धीमी पिच पर हैदराबाद को अपनी वन डाइमेंशनल बल्लेबाज़ी लाइन अप का ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है। लखनऊ के विरुद्ध हैदराबाद की टीम में वॉशिंगटन सुंदर के तौर पर सिर्फ एक बाएं हाथ का बल्लेबाज खेल रहा था। उन्होंने अभिषेक शर्मा की जगह पर अनमोलप्रीत सिंह के साथ जाना अधिक पसंद किया। पिछले सीज़न में हैदराबाद के पास पूरन, अभिषेक और वॉशिंगटन जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज़ थे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

भारत की अंडर-17 टीम स्पेन, जर्मनी दौरे पर जायेगी

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव शाजी प्रभाकरन ने स्पेन और जर्मनी के लिए रवाना होने से पहले भारत की अंडर-17 पुरुष टीम से मुलाकात की। भारतीय टीम थाईलैंड में जून-जुलाई में होने वाले एफसी अंडर 17 एशिया कप फाइनल राउंड की तैयारी के लिए इन दौरों में ट्रेनिंग करेगी और मैच खेलेगी। टीम इस समय गोवा में कैम्प कर रही है। मुलाकात के समय फेडरेशन के मुख्य तकनीकी अधिकारी विन्सेंट सुब्रमण्यम मौजूद थे।

कोच बिबिआनो फर्नांडिस के मार्गदर्शन में 25 सदस्यीय टीम 10 अप्रैल को मैड्रिड, स्पेन रवाना होगी। टीम वहां शीर्ष स्पेनिश प्रोफेशनल क्लबों की विभिन्न आयु वर्गों की अकादमी टीमों के खिलाफ छह मैच खेलेंगी। भारतीय अंडर 17 टीम 16 मई को फ्रैंकफर्ट, जर्मनी के लिए रवाना होगी और दो मैत्री मैच खेलेगी। भारतीय टीम आखिर में 31 मई को बैंकाक, थाईलैंड जायेगी जहां वह अंडर 17 एशिया कप के लिए आखिरी तैयारी करेगी। भारत का पहला मैच 17 जून को वियतनाम से होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia