खेल की 5 बड़ी खबरें: ICC टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष पर पहुंचे विलियमसन और इतिहास में सबसे बड़ा होगा 2022 कतर विश्व कप!

आईसीसी की ओर से जारी लेटेस्ट बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में केन विलियमसन टॉप पर पहुंच गए हैं, जबकि विराट कोहली चौथे नंबर पर बने हुए हैं और ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर काफू ने कहा कतर में आयोजित होने वाला 2022 विश्व कप इतिहास में सबसे बड़ा हो सकता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : जडेजा, पंत फिसले, कोहली चौथे नंबर पर बरकरार

हाल ही में दुनिया के नंबर-1 टेस्ट ऑल राउंडर बनने के कुछ दिन बाद ही भारत के रवींद्र जडेजा आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में फिसलकर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं, जबकि वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर एक बार फिर ऑलराउंडर रैकिग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। जडेजा 377 रेटिंग अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे और होल्डर 384 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 752 अंकों के साथ फिसलकर बल्लेबाजों की रैंकिंग में सातवें जबकि रोहित शर्मा 759 अंकों के साथ छठे नंबर पर हैं। पंत और रोहित के अलावा विराट कोहली 812 रेटिंग अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं।

भारत ने टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष-10 में से तीन स्थान लिए हैं जबकि गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष-10 में भारत का एक गेंदबाज और ऑलराउंडर रैंकिंग में दो खिलाड़ी शामिल हैं। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 865 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन जिन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में अर्धशतक जड़ा था, वह 901 रेटिंग अंकों के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर आ गए हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है जो 891 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

राजीव गांधी खेल रत्न के लिए निशानेबाज अंकुर और अंजुम के नाम की सिफारिश

डबल ट्रैप शूटिंग के विश्व चैंपियन अंकुर मित्तल और विश्व चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक विजेता अंजुम मुद्गिल के नाम की सिफारिश राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए की गई है। इन दोनों निशानेबाजों के नाम पिछले साल भी इस पुरस्कार के लिए भेजे गए थे। अंकुर और अंजुम ने 2018 विश्व चैंपियनशिप में पदक जीते थे। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरआई) ने महिला 10 मीटर एयर राइफल में विश्व की नंबर-1 निशानेबाज एलावेनिल वलारिवान, पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल में विश्व के नंबर-1 अभिषेक वर्मा और 50 मीटर पिस्टल विश्व चैंपियन ओम प्रकाश मिथेरवाल के नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजे गए हैं। हालांकि, एनआरएआई ने इस साल द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए किसी के भी नाम की सिफारिश नहीं की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

ग्रेनाडा टी 20 : रोमांचक मुकाबले में द.अफ्रीका ने विंडीज को हराया

दक्षिण अफ्रीका ने यहां नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी 20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को एक रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक के 51 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 72 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 166 रन ही बना सकी और उसे रोमांचक मुकाबले में एक रन से पराजय झेलनी पड़ी। तबरेज शम्सी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। विंडीज को अंतिम ओवर में जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी और फैबियन एलेन ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। विंडीज की ओर से एविन लुइस ने 21 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रन और निकोलस पूरन ने 28 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के के सहारे 27 रन बनाए जबकि फैबियन 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनरिच नॉत्र्जे और शम्सी ने दो-दो विकेट लिए जबकि जॉर्ज लिंडे, लुंगी एनगिदी और कैगिसो रबादा ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज की ओर से आंद्रे रसेल ने 25, लेंडल सिमंस ने 22, शिमरॉन हेत्मायेर ने 17 और जैसन होल्डर ने 16 रन बनाए। इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका की पारी में वान डेर डुसेन ने 32, एडम मारक्रम ने 23 और रीजा हेंड्रिक्स ने 17 रनों का योगदान दिया जबकि रबादा चार रन बनाकर नाबाद रहे। विंडीज की ओर से ओबेड मैकॉय ने चार विकेट और ड्वेन ब्रावो ने तीन विकेट लिए। दोनों टीमों के बीच एक जुलाई को इसी मैदान पर सीरीज का चौथा टी20 मुकाबला खेला जाएगा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

इतिहास में सबसे बड़ा होगा 2022 कतर विश्व कप: काफू

ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर काफू के अनुसार कतर में आयोजित होने वाला 2022 विश्व कप इतिहास में अब तक के सबसे महान संस्करणों में से एक के रूप में दर्ज हो सकता है। काफू ब्राजील के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है और उन्होंने 1994 और 2002 में अपनी कप्तानी में ब्राजील को विश्व कप जिताया था। 2002 में दक्षिण कोरिया/जापान में एशिया के पहले विश्व कप का अनुभव रखने वाले काफू को लगता है कि अगले साल महाद्वीप का दूसरा विश्व कप ऐतिहासिक होगा। उन्होंने विशेष रूप से मेजबान कतर की प्रशंसा की। कतर विरासत के एम्बेसडर ने कतर की सर्वोच्च समिति को बताया, महामारी से पहले मेरी पिछली यात्रा के बाद से कतर बहुत बदल गया है। हर साल देश इतनी तेज गति से आगे बढ़ता है कि यह एक नए शहर या देश का दौरा करने जैसा है। बुनियादी ढांचा (विश्व कप के लिए) अब 95 प्रतिशत पूरा हो गया है। ऐसे में वह अगले साल के विश्व कप के लिए लगभग तैयार हैं और मुझे विश्वास है कि यह इतिहास में सबसे महान विश्व कप में से एक होगा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

टी20 में बाबर आजम के स्ट्राइक रेट को लेकर मोहम्मद रिजवान का बड़ा बयान

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टी20 में टॉप ऑर्डर के स्ट्राइक रेट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो और बाबर आजम टीम के लिए अपने रोल को लेकर काफी कंफर्टेबल हैं और स्ट्राइक रेट कोई चिंता नहीं है। मोहम्मद रिजवान ने ये भी कहा कि पाकिस्तान की टीम पांच लगातार सीरीज जीतकर आ रही है और इसी वजह से वो इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देंगे। एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोहम्मद रिजवान ने कप्तान बाबर आजम के स्ट्राइक रेट को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, बाबर आजम की स्ट्राइक रेट से हमें कभी कोई दिक्कत नहीं हुई। जब वो लम्बे रन बनाते हैं तो उनका स्ट्राइक रेट 140 के ऊपर रहता है। लोग हमारे स्ट्राइक रेट के बारे में बात करते हैं लेकिन ये भी याद रखना चाहिए कि केवल मैंने और बाबर आजम ने ही 200 रन चेज कर दिए थे। इसलिए हमारा स्ट्राइक रेट उतना खराब नहीं है। मिडिल ऑर्डर में कुछ दिक्कतें जरूर थीं लेकिन और भी ज्यादा खिलाड़ी आ रहे हैं तो उम्मीद है कि ये कमी भी पूरी हो जाएगी।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia