खेल: मंधाना को पछाड़ वोल्वार्ड्ट बनी विश्व की नंबर एक ODI बल्लेबाज और अश्विन घुटने की चोट के कारण BBL 15 से बाहर
दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट नवीनतम सूची में दो स्थान ऊपर चढ़कर पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन के ऑस्ट्रेलिया की बीबीएल में खेलने का इंतजार था लेकिन घुटने की चोट के कारण वह पूरे सत्र से बाहर हो गए हैं।

मंधाना की जगह वोल्वार्ड्ट बनी विश्व की नंबर एक महिला वनडे बल्लेबाज
भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नवीनतम महिला एक दिवसीय रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गई है लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स नौ स्थान की छलांग लगाकर 10वें स्थान पर पहुंच गईं।
दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट नवीनतम सूची में दो स्थान ऊपर चढ़कर पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में शतक जड़ने के अपने अविश्वसनीय प्रदर्शन के बाद वोल्वार्ड्ट ने मंधाना को पीछे छोड़ दिया।
वोल्वार्ड्ट ने टूर्नामेंट में 571 रन बनाए, जो किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक रन का नया रिकॉर्ड है। इससे वह अपने करियर की सर्वोच्च रेटिंग 814 हासिल करने में सफल रही। भारत ने रविवार को खेले गए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
नवी मुंबई में सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद शतक जड़कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली रोड्रिग्स ने अपने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर शीर्ष 10 में प्रवेश किया, जबकि फोबे लिचफील्ड ने उसी मैच में शतक की बदौलत 13 स्थान की छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंकिंग (637) हासिल की।
अश्विन घुटने की चोट के कारण बीबीएल 15 से बाहर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन के ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलने का इंतजार था लेकिन घुटने की चोट के कारण वह पूरे सत्र से बाहर हो गए हैं। अश्विन सिडनी थंडर टीम का हिस्सा थे।
अश्विन ने पिछले साल के आखिर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से और अगस्त 2025 में आईपीएल से संन्यास ले लिया था जिससे कि वह दुनिया भर की टी20 लीग पर ध्यान केंद्रित कर सकें जिसमें बीबीएल, द हंड्रेड और एसए20 शामिल हैं।
अश्विन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘आने वाले सत्र की तैयारी के लिए चेन्नई में ट्रेनिंग के दौरान मेरे घुटने में चोट लग गई। मैं बीबीएल 15 में नहीं खेल पाऊंगा। यह कहना काफी मुश्किल है। मैं इस समूह का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित था।’’
बीबीएल 15 की शुरुआत 14 दिसंबर से होगी।
इस चोट का मतलब है कि यह दिग्गज क्रिकेटर सात से नौ नवंबर तक होने वाले हांगकांग सिक्सर्स में भी नहीं खेल पाएगा। उनकी जगह हांगकांग सिक्सर्स टूर्नामेंट की भारतीय टीम में रोबिन उथप्पा को शामिल किया गया है।
अश्विन ने कहा कि अब वह रिहैबिलिटेशन पर ध्यान देंगे।
अभिषेक बेहद कुशल बल्लेबाज, हमारा लक्ष्य उन्हें जल्दी आउट करना : कुहनेमन
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैट कुहनेमन ने भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को बेहद कुशल बल्लेबाज करार देते हुए उम्मीद जताई कि उनकी टीम पांच मैच की टी20 श्रृंखला के बाकी बचे दो मैच में उन्हें जल्दी आउट करने में सफल रहेगी।
अभिषेक ने एशिया कप में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला के मेलबर्न में खेले गए दूसरे मैच में एक छोर से विकेट गिरने के बावजूद 37 गेंद पर 68 रन की शानदार पारी खेली थी।
पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर है और शेष दो मैचों में अभिषेक पर काफी कुछ निर्भर है।
बाएं हाथ के स्पिनर कुहनेमन ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘‘उम्मीद है कि जेवियर बार्टलेट या कोई तेज गेंदबाज, बेनी (बेंजामिन) ड्वारशुइस शुरुआती ओवरों में उन्हें आउट करने में सफल रहेगा। अभिषेक बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज है और पहली गेंद से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करता है। गुरुवार का मैच काफी रोमांचक होगा लेकिन हमें उम्मीद है कि हम उन्हें सस्ते में आउट कर देंगे।’’
राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भारत ‘ए’ टीम के साथ मुख्य कोच के रूप में जाएंगे सुनील जोशी
भारत के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मुख्य कोच सुनील जोशी 14 नवंबर से दोहा में होने वाले राइजिंग स्टार्स एशिया कप में जितेश शर्मा की अगुआई वाली भारत ‘ए’ टीम के मुख्य कोच होंगे।
भारत ए टीम में वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, नमन धीर, निहाल वढेरा और रमनदीप सिंह जैसे आईपीएल के स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।
बीसीसीआई में यह चलन है कि भारत ए, इमर्जिंग (राइजिंग स्टार्स), भारत अंडर-19 प्रतियोगिताओं के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से जुड़े अलग-अलग कोच को नियुक्त किया जाए।
हाल ही में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शामिल हुए जोशी हाल में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भी भारत ए टीम से जुड़े हुए थे।
जोशी के अलावा कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्य अपूर्ण देसाई (बल्लेबाजी कोच) और पल्लव वोहरा (क्षेत्ररक्षक कोच) होंगे।
मेरा काम ‘फिनिशिंग टच’ देना है : रिचा घोष
विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने कहा है कि भारत की विश्व कप विजेता टीम विश्वास और अपनी भूमिका को लेकर स्पष्टता की नींव पर बनी है जिसमे कोच अमोल मजूमदार ने उन्हें ‘फिनिशर’ की भूमिका सौंपी है ।
दो बार फाइनल में हारी भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार विश्व कप जीता ।
रिचा ने जियो स्टार के ‘फॉलो द ब्लू’ कार्यक्रम में कहा ,‘‘ मेरा मुख्य काम मैच में आखिर तक टिककर तेजी से रन बनाने का था । मुझे जब भी बल्लेबाजी का मौका मिला तो मैने यही करने की कोशिश की । मैने स्ट्राइक रेट ऊंचा रखकर विरोधी गेंदबाजों पर दबाव बनाने का प्रयास किया ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ ये अतिरिक्त रन बनाने से टीम का दबाव कम हुआ और हमें जीतने का बेहतर मौका मिला ।’’
पीटीआई के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia