महिला और पुरुष क्रिकेटर्स को अब मिलेगी समान मैच फीस, BCCI का फैसला

BCCI ने अनुबंधित भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिए वेतन इक्विटी नीति के कार्यान्वयन की घोषणा की। अब पुरुष और महिला दोनों क्रिकेटर्स के लिए मैच फीस एक समान होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। BCCI ने अनुबंधित भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिए वेतन इक्विटी नीति के कार्यान्वयन की घोषणा की। इस फैसले के मुताबिक, अब पुरुष और महिला दोनों क्रिकेटर्स के लिए मैच फीस एक समान होगी।

महिला खिलाड़ियों के अब कितनी फीस मिलेगी?

भारतीय पुरुष टीम के खिलाड़ियों को प्रति टेस्ट मैच 15 लाख, प्रति वनडे मैच के लिए 6 और टी20 मुकाबले के लिए तीन लाख रुपये मैच फीस मिलती है। बोर्ड के इस फैसले के बाद अब अनुबंधित महिला टीम के खिलाड़ियों को भी इतनी ही मैच फीस मिलेगी।


महिला क्रिकेटर्स की अनुबंध कैटेगिरी कितनी है?

पुरुष क्रिकेटर्स के लिए चार कैटेगिरी हैं। वहीं अनुबंधि महिला खिलाड़ियों को तीन वर्गों में बांटा गया है। ए कैटेगिरी की खिलाड़ियों को सालाना 50 लाख, बी कैटेगिरी की खिलाड़ियों को 30 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है। वहीं, सी कैटेगिरी की अनुबंधित खिलाड़ियों को साल में दस लाख रुपये दिए जाते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */