Women's IPL Auction: इन खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश! 15 देशों की 409 खिलाड़ी नीलामी में होंगी शामिल

भारत की शानदार बल्लेबाज स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा के नाम को लेकर नीलामी के दौरान बोली लगाने के लिए होड़ लगने की उम्मीद है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत में 13 फरवरी को महिला प्रीमियर लीग का ऑक्शन होने जा रहा है। ऐसे में कई भारतीय खिलाड़ियों को ऑक्शन में जमकर पैसा मिलने की उम्मीद है। आईपीएल की तर्ज पर पहली बार होने जा रही इस लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी जिसमें 409 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें से अधिकतम 90 खिलाड़ियों पर ही बोली लगेगी। यानी एक टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी हो सकती हैं।

Women's IPL Auction: इन खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश! 15 देशों की 409 खिलाड़ी नीलामी में होंगी शामिल

इन खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश

भारत की शानदार बल्लेबाज स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा के नाम को लेकर नीलामी के दौरान बोली लगाने के लिए होड़ लगने की उम्मीद है। विदेशी खिलाड़ियों में एलिसा हीली, बेथ मूनी, एलिस पैरी, नेट साइवर, मेगान शुट और डियांड्रा डॉटिन कुछ ऐसे बड़े नाम हैं जिनके लिए बड़ी बोलियां लगने की उम्मीद है। 


पांच टीमों में खिलाड़ियों की जंग

मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स के बीच जंग होगी। 409 खिलाड़ियों की सूची में से 90 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाएंगी। पहले साल के लिए प्रत्येक टीम के लिये 12 करोड़ रुपये का ‘सैलरी पर्स’ (सीमित राशि) होगा और 18 खिलाड़ियों की टीम में 6 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगी। इससे 60 भारतीयों में से कम से कम 20 से 25 खिलाड़ियों के अच्छी नीलामी राशि में बिकने की उम्मीद है।

एक फ्रेंचाइजी कितने खिलाड़ी खरीद सकती है

महिला आईपीएल में शामिल होने वाली हर एक फ्रेंचाइजी अधिकतम 18 खिलाड़ी और न्यूनतम 15 खिलाड़ी खरीद सकती है। नीलामी में 30 विदेशी खिलाड़ियों के साथ अधिकतम 90 खिलाड़ियों के बिकने की संभावना है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia