महिला विश्व कप फाइनल: भारत के पास इतिहास रचने का मौका, हरमनप्रीत बोलीं- 2 साल से कर रहे थे इस दिन का इंतजार

भारतीय टीम ने इससे पहले 2005 और 2017 में महिला वनडे विश्व कप का फाइनल खेला था, लेकिन दोनों बार खिताब जीतने से चूक गई थी। इस बार कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया के पास अपने घरेलू मैदान पर इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज (रविवार) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक होने वाला है, क्योंकि दोनों ही पहली बार विश्व कप जीतने के मौके पर हैं। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को मात देकर फाइनल में जगह बनाई।

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने दोहराया पैट कमिंस का बयान

फाइनल से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट से पूछा गया कि जब स्टेडियम में ज्यादातर दर्शक भारतीय होंगे, तब उनकी टीम इस माहौल का सामना कैसे करेगी?

इस पर वोल्वार्ड्ट ने आत्मविश्वास से कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि हम जीतने में सफल होंगे और सभी दर्शकों को शांत करा देंगे।”

उनका यह बयान 2023 के पुरुष वनडे विश्व कप के फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के बयान की याद दिलाता है। कमिंस ने भी तब यही कहा था कि वे अहमदाबाद के भरे हुए भारतीय स्टेडियम को “शांत” कर देंगे और उन्होंने ऐसा किया भी था। ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में भारत को हराकर विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था।


लौरा वोल्वार्ड्ट शानदार फॉर्म में

भारतीय टीम के लिए वोल्वार्ड्ट का फॉर्म बड़ी चुनौती बन सकता है। उन्होंने भारत के खिलाफ अब तक 21 मैचों की 21 पारियों में एक शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं। उनका औसत 40.30 का रहा है और सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 135 रन है।

इस विश्व कप में भी वे शानदार लय में हैं। अब तक खेले गए 8 मैचों में उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 470 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 169 रन की यादगार पारी खेली थी, जिसने दक्षिण अफ्रीका को पहली बार फाइनल में पहुंचाया।

भारत के लिए ऐतिहासिक मौका

भारतीय टीम ने इससे पहले 2005 और 2017 में महिला वनडे विश्व कप का फाइनल खेला था, लेकिन दोनों बार खिताब जीतने से चूक गई थी। इस बार कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया के पास अपने घरेलू मैदान पर इतिहास रचने का सुनहरा अवसर है।

हरमनप्रीत कौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "जब आप विश्व कप का फाइनल खेल रहे हों, तो इससे बड़ी प्रेरणा कोई नहीं हो सकती। पूरी टीम तैयार है और एक-दूसरे का साथ दे रही है। हमने पिछले दो साल से इसी दिन का इंतजार किया है। अब बस मैदान पर जाकर अपना सर्वश्रेष्ठ देना है।"

उन्होंने कहा कि टीम पर किसी तरह का दबाव नहीं है और हर खिलाड़ी पूरी तरह फोकस में है। उन्होंने कहा, "हम जानते थे कि भारत में विश्व कप खेला जाएगा, इसलिए शुरू से ही हमने इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखकर तैयारी की। अब वक्त है कि हम अपनी मेहनत को नतीजे में बदलें।"


फाइनल में सबकी निगाहें भारत पर

भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही अब तक महिला वनडे विश्व कप नहीं जीत पाई हैं। इसलिए रविवार को होने वाला यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक रहेगा।

भारतीय टीम जहां अपने दर्शकों के सामने पहली बार विश्व कप जीतकर इतिहास बनाना चाहेगी, वहीं दक्षिण अफ्रीका अपने कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट की अगुवाई में बड़ा उलटफेर करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia