वर्ल्ड कप 2019: इतिहास रचने से 2 कदम दूर इमरान ताहिर, 2 विकेट लेते ही टूटेंगे कई रिकॉर्ड

बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर इमरान ताहिर 2 विकेट चटका देते हैं, तो वे वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज इमरान ताहिर वर्ल्ड कप में एक नया इतिहास रचने से महज 2 विकेट दूर हैं। बुधवार को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दो विकेट लेते ही वे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बन जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक अपने पांच मैच खेले हैं, जिनमें बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इमरान ने अब तक 8 विकेट चटकाए हैं और वे प्रोटियाज टीम की तरफ से सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

फिलहाल दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व तेज गेंदबाज एलेन डोनाल्‍ड के नाम है। एलेन ने वर्ल्ड कप में 25 मैच खेलकर 38 विकेट लिए हैं।

बता दें कि इमरान ताहिर वर्ल्ड कप में अब तक महज 18 मैच खेलकर 37 विकेट ले चुके हैं। ताहिर की कोशिश न्‍यूजीलैंड के खिलाफ ही इस उपलब्धि को हासिल करने की होगी।


वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के मामले में 31 मैचों में 31 विकेट लेकर पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पोलक तीसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन पांचवें स्‍थान पर हैं। स्‍टेन ने विश्‍व कप में 14 मैच खेले, जिसमें 23 विकेट चटकाए हैं। इस टूर्नामेंट में चोटिल होने कारण डेल स्टेन फिलहाल मैच नहीं खेल पाएंगे।

पॉइंट्स की बात के जाए तो दक्षिण अफ्रीका ने 5 मैचों में से एक में जीत हासिल की जबकी टीम का एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। 3 अंकों के साथ प्रोटियाज टीम इस समय अंक तालिका में आठवें स्थान पर बनी हुई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia