वर्ल्ड कप 2019: सचिन तेंदुलकर ने चुने अपने टॉप 11 खिलाड़ी, धोनी को नहीं मिली लिस्ट में जगह

सचिन ने अपनी टीम की कप्तानी न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को सौंपी है। उनकी टीम में पांच भारतीय खिलाड़ी (रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह) हैं, लेकिन उसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी शामिल नहीं हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

वर्ल्ड कप 2019 टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद जहां एक तरफ आईसीसी और कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अपनी प्लेयिंग 11 चुन रहे हैं, वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन ने भी अपनी वर्ल्ड कप टीम का ऐलान किया है। सबसे हैरानी की बात ये है कि सचिन की टॉप 11 खिलाड़ियों की इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को शामिल नहीं किया गया है।

सचिन ने अपनी टीम की कप्तानी न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को सौंपी है। उनकी टीम में पांच भारतीय खिलाड़ी (रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह) हैं, लेकिन उसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी शामिल नहीं हैं।

रोहित और जॉनी बेयरस्टो दो सलामी बल्लेबाज होंगे जबकि तीसरे नंबर पर विलियम्सन बल्लेबाजी करने आएंगे। भारतीय कप्तान कोहली चौथे नंबर के बल्लेबाज हैं और उनके बाद, शाकिब अल-हन, बेन स्टोक्स, पांड्या और जडेजा का नंबर है।

इसके अलावा तेंदुलकर ने मिशेल स्टार्क, जोफ्रा आर्चर और बुमराह को अपने तीन तेज गेंदबाजों के रूप में चुना है। इससे पहले, आईसीसी ने भी सोमवार को विश्व कप के अपने 11 खिलाड़ियों को चुना था जिसमें टीम इंडिया की तरफ से रोहित और बुमराह को जगह दी गई थी। आईसीसी ने न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना था।


तेंदुलकर की टीम: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियम्सन (कप्तान), विराट कोहली, शाकिब अल-हसन, हार्दिक पांड्या, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, मिशेल स्टार्क, जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह।

अईसीसी की टीम: रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, जेसन रॉय, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, जो रूट, केन विलियमसन, लोकी फर्ग्युसन, शकीब अल हसन, मिचेल स्टार्क, एलेक्स कैरी और ट्रेंट बोल्ट।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia