वर्ल्ड कप 2019: बांग्लादेश का सामना करेंगे वेस्टइंडीज के चोटिल खिलाड़ी, जानिए आज के मैच में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

विंडीज के सामने इस समय सबसे बड़ी समस्या उसके बल्लेबाजों की खराब फॉर्म है। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में टीम ने 30वें ओवर में तीन विकेट पर 144 रन बना लिये थे। लेकिन 45वें ओवर तक पूरी टीम 212 रन पर ही सिमट गयी थी।

 फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में टूर्नामेंट का 23वां मैच आज वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टाउंटन के काउंटी ग्राउंड पर दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज के मैच में भी बदल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की भी संभावना है।

टूर्नामेंट के शुरूआती मैचों में जीत के साथ आगाज करने वाली ये दोनों ही टीम पिछले 2 मैचों में लगातर हार का सामना करती आरही हैं। आज के मैच में दोनों ही टीम जीत के इरादे से खेलने उतरेंगी।

दोनों टीम अभी तक तीन-तीन मैच खेल चुकी हैं, जबकि दोनों का एक-एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। फिलहाल दोनों टीम 3-3 अंकों के साथ लिस्ट में बराबरी पर हैं।

वेस्टइंडीज के सामने इस समय सबसे बड़ी समस्या उसके बल्लेबाजों की खराब फॉर्म है, जो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ मैचों में साफ तौर पर दिखाई दी थी। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में टीम ने 30वें ओवर में तीन विकेट पर 144 रन बना लिये थे। लेकिन 45वें ओवर तक पूरी टीम 212 रन पर ही सिमट गयी थी।

आज के मैच में क्रिस गेल और शाई होप से टीम को काफी उम्मीदें होंगी। टीम को मजबूती देने के लिए दोनों को आज बड़ी पारी खेलनी होगी। इसके अलावा वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ियों का चोटिल होना भी टीम के लिए चिंता का विषय है।


आज के मैच में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पर भी टीम को जिताने की अहम ज़िम्मेदारी होगी। शाकिब ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी की है। शाकिब ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी भी खेली थी। वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 78 रनों की पारी खेलने वाले मुशफिकुर रहीम भी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं।

मौसम की बात की जाए तो आज के मैच के दौरान मैदान पर बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की भी संभावना है। ऐसे में पिच के गीली होने की स्थिति में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।

ये हैं दोनों संभावित टीम

वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, एविन लेविस, शाई होप, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रैथवेट, शेल्डन कॉटरेल, ओशेन थॉमस और शैनन गैब्रियल।

बांग्लादेश: लिटन दास, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमदुल्लाह, मोसद्दक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मोर्तजा (कप्तान) और मुस्तफिजुर रहमान।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia