WPL का आज से होगा रंगारंग आगाज, मुंबई और गुजरात के बीच पहला मुकाबला, ओपनिंग सेरेमनी में लगेगा सितारों का मेला

मुंबई की अगुआई भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर करेंगी, जबकि गुजरात की कमान विकेटकीपर बेथ मूनी के हाथों में है। इस लीग के सभी मैचों को मुंबई के दो स्टेडियमों में खेला जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महिला प्रीमियर लीग के शुरू होने के साथ ही भारतीय क्रिकेट में नए युग का उदय हो रहा है। आज गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले होने वाला है।  ये मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा। मुंबई की अगुआई भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर करेंगी, जबकि गुजरात की कमान विकेटकीपर बेथ मूनी के हाथों में है। इस लीग के सभी मैचों को मुंबई के दो स्टेडियमों में खेला जाएगा।

सितारों से सजी है गुजरात जायंट्स 

चैंपियन आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेथ मूनी की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स में भारतीय सितारे हरलीन देओल, स्नेह राणा (उपकप्तान) और अनुभवी सुषमा वर्मा शामिल हैं। उनके पास आस्ट्रेलिया की टी-20 विश्व कप विजेता, एश्ले गार्डनर और जार्जिया वेयरहैम, वेस्टइंडीज के डायंड्रा डाटिन और इंग्लैंड की सोफिया डंकले जैसी विदेशी दिग्गज हैं। भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज भी टीम की मेंटोर और सलाहकार है।

गुजरात जायंट्स स्क्वाड:

सबभिनेनी मेघना, बेथ मूनी (w/c), हरलीन देओल, सोफिया डंकले, एशलेग गार्डनर, अश्विनी कुमारी, दयालन हेमलता, स्नेह राणा, मानसी जोशी, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, हर्ले गाला, शबनम मोहम्मद शकील, परूनिका सिसोदिया, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहम, सुषमा वर्मा, किम गर्थ।

मुंबई की टीम में कई शानदार खिलाड़ी 

हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली यह टीम पुरुष टीम के द्वारा पांच बार जीती गई आइपीएल खिताब की सफलता को दोहराना चाहेगी। हरमनप्रीत के साथ इस टीम में इंग्लैंड की नताली स्काइवर और तेज गेंदबाज इस्सी वोंग, न्यूजीलैंड की अमेलिया केर, दक्षिण अफ्रीका की टी-20 विश्व कप की फाइनलिस्ट क्लो ट्रायान, वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज और आस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज हीथर ग्राहम शामिल हैं।

मुंबई इंडियंस महिला टीम:

हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), हरमनप्रीत कौर (सी), नट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, हीथर ग्राहम, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, नीलम बिष्ट, इस्सी वोंग, सायका इशाक, धारा गुज्जर, सोनम यादव, जिंतिमनी कलिता, क्लो ट्रायोन।


लीग का उद्घाटन समारोह 5:30 बजे, सितारों की होगी परफॉरमेंस

महिला प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी आज मैच से दो घंटे पहले यानी 5:30 बजे शुरू हो जाएगी। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी समेत कई दिग्गज सितारे परफॉर्म करेंगे। इसके अलवा रैपर एपी ढिल्लन और गायक शंकर महादेवन परफॉर्म करेंगे। ओपनिंग सेरेमनी में विमेंस प्रीमियर लीग का एंथम सांग भी जारी होगा। शंकर महादेवन, निति मोहन समेत 6 कलाकार मिलकर एंथम सांग को जाएंगे। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia