खेल: WTC Final के लिए ये धाकड़ खिलाड़ी बना केएल राहुल का रिप्लेसमेंट और एशिया कप का पाक के बाहर आयोजित होना लगभग तय!

BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से होने वाले WTC फाइनल के लिए ईशान किशन को केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है और श्रीलंका-बांग्लादेश ने भी एशिया कप को पाकिस्तान से बाहर आयोजित करवाने पर बीसीसीआई का समर्थन किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केएल राहुल की जगह ईशान किशन को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिला मौका

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ईशान किशन को केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है। केएल राहुल चोट के चलते इस बड़े फाइनल से बाहर हो गए हैं। आपको बता दें, आईपीएल के एक मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ वह चौका रोकने की कोशिश में खुद को चोटिल कर बैठे थे। भारतीय टीम सात से 11 जून तक होने वाले फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। यह मैच इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। इसके लिए 3 स्टैंड बॉय प्लेयर भी शामिल किए हैं।

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

राजस्थान के गेंदबाजों पर फूटा आकाश चोपड़ा का गुस्सा

आईपीएल 2023 के 52 वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने बेहतरीन प्रदर्शन कर शानदार जीत दर्ज की। बता दें राजस्थान रॉयल्स को इस मुकाबले में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। आकाश चोपड़ा ने राजस्थान की हार का कारण संजू सैमसन की कप्तानी और गेंदबाजी को बताया। उनका कहना था कि राजस्थान यह मैच बल्लेबाजों की वजह से नहीं बल्कि गेंदबाजों के कारण हार गई। साथ ही उन्होंने संजू सैमसन की कप्तानी पर भी कई सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि संजू सैमसन का 19 वां ओवर कुलदीप यादव से कराने का फैसला गलत निकला। बता दें अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, आप सवाल करें कि क्या वहां और भी रन बनाए जा सकते हैं, शायद आप कभी नहीं जान पाएंगे। लेकिन अगर आप 214 रनों का डिफेंड नहीं कर सकते हैं तो यह बल्लेबाजों की समस्या नहीं है। दरअसल यह गेंदबाजों की समस्या हैं, खासकर तब जब ओस नहीं थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

एशिया कप को पाकिस्तान से बाहर आयोजित कराने पर BCCI को मिला इन दो देशों का साथ

एशिया कप 2023 के मेजबानी के अधिकारों को लेकर लगता नहीं हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन कम हो रही है। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने साफ कर दिया है कि एशिया कप के लिए भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा। बता दें इस बार एशिया कप वनडे फार्मेट में खेला जाएगा और इसके मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास हैं। तो वहीं एशिया कप 2023 को लेकर प्राप्त नई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीलंका और बांग्लादेश ने भी भारत का समर्थन किया और टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर आयोजित करवाने पर बीसीसीआई का समर्थन भी किया है। साथ ही इन रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अगर पाकिस्तान से एशिया कप के मेजबानी के अधिकार छीने जाते हैं, तो ये दो देश मेजबानी करने के लिए भी इच्छुक हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia