WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली रचेंगे इतिहास? इस रिकॉर्ड से महज 21 रन हैं दूर

विराट कोहली के पास डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 टेस्ट रन पूरा करने का एक अच्छा मौका होगा। विराट के इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में 1979 रन हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली रचेंगे इतिहास? फोटो: सोशल मीडिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली रचेंगे इतिहास? फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत 7 से 11 जून तक बहुप्रतीक्षित डब्ल्यूटीसी फाइनल में द ओवल में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा। इस मैच में विराट कोहली की नजरें एक बड़े रिकॉर्ड पर भी रहेंगी। विराट कोहली के पास डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 टेस्ट रन पूरा करने का एक अच्छा मौका होगा। विराट के इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में 1979 रन हैं। उन्हें 2000 के आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ 21 रनों की जरूरत है। वो भारत के लिए ऐसा करने वाले कुल 5वें बल्लेबाज बनेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा और राहुल द्रविड़ का नाम शामिल है। चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2033 रन बना चुके हैं। वहीं राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 2143 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3630 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद वीवीएस लक्ष्मण के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2434 रन हैं। 

भारतीय बल्लेबाजों द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट रन:

  • 3630 - सचिन तेंदुलकर

  • 2434 - वीवीएस लक्ष्मण

  • 2143 - राहुल द्रविड़

  • 2033 - चेतेश्वर पुजारा

  • 1979 - विराट कोहली

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia