Year Ender 2025: पंजाब के खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन रहा साल, खेल के हर क्षेत्र में मिली सफलता
महिला वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर, हरलीन देओल और अमनजोत कौर शामिल थीं। भारत ने हॉकी और क्रिकेट का एशिया कप जीता। दोनों टीमों में पंजाब के खिलाड़ी अहम भूमिका में रहे।
पंजाब को खेल के क्षेत्र में अग्रणी राज्य माना जाता है। क्रिकेट, हॉकी के साथ-साथ एथलेटिक्स में राज्य का दबदबा रहा है। पंजाब के खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा नाम रहा है। साल 2025 भी पंजाब के खिलाड़ियों के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों वाला रहा।
आइए साल 2025 में पंजाब से जुड़े संस्थानों और खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर एक नजर डालते हैं।
पंजाब विश्वविद्यालय ने 2025 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बनाई। विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने डेफ ओलंपिक्स, विश्व कप, और एशियन और जूनियर एशियन चैंपियनशिप में मेडल जीते।
जापान में हुए डेफ ओलंपिक 2025 में, एमसीएम डीएवी कॉलेज के माहित संधू ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता और पहला स्थान हासिल किया।
दोहा में हुए शूटिंग विश्व कप में, डीजीसी बादल की सिमरनप्रीत कौर बराड़ ने 25मी स्पोर्ट्स पिस्टल इवेंट में गोल्ड जीता, जबकि चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज के संयम ने 10मी एयर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता।
कजाकिस्तान में हुई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में माहित संधू ने महिलाओं के 50 मी थ्री-पोजिशन टीम इवेंट में भी गोल्ड मेडल जीता।
ताइपे में हुई जूनियर एशियन चैंपियनशिप 2025 में, एमसीएम डीएवी कॉलेज के जूडोका महक सिंह और इश्रोप नारंग ने एक के बाद एक गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते।
पंजाब विश्वविद्यालय के सोलह खिलाड़ियों को जर्मनी में हुए विश्व विश्वविद्यालय ने खेल 2025 में भारतीय विश्वविद्यालयों का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया। विश्वविद्यालय के 4 अधिकारी नेतृत्व रोल में टीम के साथ थे।
राजस्थान में हुए खेलो इंडिया विश्वविद्यालय गेम्स 2025 में, पंजाब विश्वविद्यालय टॉप परफॉर्मर्स में रही, जिसने 14 गोल्ड, 33 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज समेत कुल 66 मेडल जीते।
पंजाब विश्वविद्यालय ने खेलो इंडिया विश्वविद्यालय गेम्स 2025 में पुरुषों के योग और महिलाओं के जूडो में ओवरऑल पहला स्थान हासिल किया, इसके अलावा पुरुषों की बॉक्सिंग और महिलाओं की कयाकिंग और कैनोइंग में दूसरा स्थान हासिल किया।
यूनिवर्सिटी के शूटर्स ने खेलो इंडिया विश्वविद्यालय गेम्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए छह गोल्ड, नौ सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते, जिसमें पुरुष ओवरऑल तीसरे और महिलाएं ओवरऑल दूसरे स्थान पर रहीं। पंजाब यूनिवर्सिटी की टीमें खेलो इंडिया विश्वविद्यालय गेम्स 2025 में एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, फेंसिंग, कबड्डी, टेबल टेनिस, स्विमिंग, साइकिलिंग, वेटलिफ्टिंग और आर्चरी में भी पोडियम पर पहुंचीं।
महिला वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर, हरलीन देओल और अमनजोत कौर शामिल थीं। भारत ने हॉकी और क्रिकेट का एशिया कप जीता। दोनों टीमों में पंजाब के खिलाड़ी अहम भूमिका में रहे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia