नवजीवन बुलेटिन: पुणे में बारिश का कहर, 11 लोगों की मौत और टीचरों की पिटाई के बाद होस्टल में मृत मिला 5वीं का छात्र

बुधवार देर रात को पुणे में जोरदार बारिश के बाद अलग-अलग इलाकों में अब तक कुल 11 लोगों की मौत हो गई है और बिहार के एक केंद्रीय विद्यालय के प्राइवेट होस्टल से एक पांचवी कक्षा के छात्र का शव बरामद किया गया है। जानिए 4 बड़ी खबरें।

user

नवजीवन डेस्क

पुणे में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है। अलग-अलग इलाकों में अब तक कुल 11 लोगों की मौत हो गई है । बुधवार रात को जोरदार बारिश में सहकार नगर इलाके में एक दीवार गिरने से कई लोगों की जान गई थी। पुणे में बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की तीन टीमों को तैनात किया गया है।

राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को उनके जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “उनके जन्मदिन पर आइए हम डॉ मनमोहन सिंह जी की निस्वार्थ सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद करें। उनके जन्मदिन पर उन्हें मेरी शुभकामनाएं। मैं आने वाले वर्षों में उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी के लिए प्रार्थना करता हूं।”

बिहार के सीतामढ़ी में सुतिहारा के केंद्रीय विद्यालय में पांचवीं कक्षा का एक छात्र प्राइवेट होस्टल के कमरे में मृत पाया गया। मृत छात्र के परिजनों का आरोप है कि चोरी का इल्जाम लगाते हुए स्कूल के अध्यापकों ने कई बार उसे पीटा था। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बच्चे के पिता ने बताया कि उसने शिकायत की थी कि उसे कई बार पीटा गया। हम प्रिंसिपल से मिले थे, उन्होंने कहा था कि ऐसा आइंदा नहीं होगा। मेरे बच्चे पर चोरी का आरोप लगाया गया, अध्यापक और प्रिंसिपल द्वारा पीटा गया।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पिछले साल हुई हिंसा की घटना में मुख्य आरोपी योगेश राज को इलाहबाद हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। बता दें कि दिसंबर 2018 में कथित गो हत्या की अफवाह के बाद सयाना गांव में हिंसा भड़क गई थी, जिसमें चौकी इंचार्ज पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह व एक अन्य शख्स की मौत हो गई थी। बजरंज दल देता योगेश राज पर हिंसा के साथ वहां मौजूद भीड़ को उकसाने का आरोप है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */