सुनीता विलियम्स का मुस्कुराते हुए वीडियो आया सामने, कैमरे में कैद हुआ वो पल जब समंदर में कैप्सूल की हुई लैंडिंग, देखें
ड्रैगन कैप्सूल से सुनीता विलियम्स के बाहर आने का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में सुनीता विलियम्स मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। ड्रैगन कैप्सूल से बाहर आते हुए उन्होंने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर करीब 9 महीने बाद धरती पर लौट आए हैं। भारतीय समय के अनुसार, स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल ने फ्लोरिडा के तट पर तड़के करीब 3:30 बजे समुद्र में लैंड किया। जिस समय स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल लैंड कर रहा था, उस वक्त पूरी दुनिया की निगाहें वहां टिकी हुई थीं। कैमरे में वो पल कैद हुआ जब समंदर में कैप्सूल की सफल लैंडिंग हुई। लैंडिग और उसके बाद का वीडियो सामने आया है। वीडियो में सुनीता विलियम्स मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। नीचे दिए गए वीडियो आप पूरा मंजर देख सकते हैं।
ड्रैगन कैप्सूल से सुनीता विलियम्स के बाहर आने का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में सुनीता विलियम्स मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। ड्रैगन कैप्सूल से बाहर आते हुए उन्होंने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं।
स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल की लैंडिंग के साथ ही ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन का खत्म हो गया। यह मिशन सिर्फ 8 दिनों के लिए था। लेकिन इसमें 9 महीने का वक्त लग गया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 19 Mar 2025, 9:00 AM