यूपी के मथुरा में बरेली जयपुर हाईवे पर केमिकल से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, सामने आया वीडियो, देखें

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि केमिकल से भरे ट्रक में कितनी भीषण आग लगी गई। आग की लपटों ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के मथुरा में बड़ा हादसा हुआ है। मनोहरपुर आनंद गढ़ी के पास बरेली जयपुर हाईवे पर केमिकल से भरे पलटे ट्रक में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर दमकलकमी पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। नीचे दिए वीडियो में आप देख सकते हैं कि केमिकल से भरे ट्रक में कितनी भीषण आग लगी गई। आग की लपटों ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

सुबह करीब 4 बजे हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां और रिफाइनरी की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू करना मुश्किल हो रहा था। आग बुझाने के दौरान मांट फायर स्टेशन ऑफिसर (एफएसओ) किशन सिंह और फायरमैन शाकिर झुलस गए। दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

दमकल अधिकारियों के मुताबिक, टैंकर में मौजूद केमिकल के कारण आग तेजी से फैल रही है। टैंकर में चार टैंक थे, जिनमें से एक में विस्फोट हो चुका है। बाकी तीन टैंकों में भी विस्फोट का खतरा बना हुआ है, जिसके चलते बचाव कार्य में सावधानी बरती जा रही है। दमकल विभाग, पुलिस और रिफाइनरी की टीमें मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।


हादसे के बाद टैंकर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। सुरक्षा के लिए हाईवे के इस हिस्से को बंद कर यातायात रोक दिया गया है। वहीं, लोगों का कहना है कि टैंकर पलटने और विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia