नवजीवन बुलेटिन: एनकाउंटर में ढेर हुए तेलंगाना रेप केस के चारों आरोपी और NCP नेता अजित पवार को ACB ने दी क्लीन चिट

हैदराबाद रेप केस के आरोपियों को कल देर रात पुलिस घटनास्थल पर जांच के लिए ले गई थी। पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश कर रहे रेप आरोपियों को पुलिस ने रोका लेकिन वह भाग रहे थे जिससे पुलिस को गोली चलानी पड़ी।

user

नवजीवन डेस्क

1. हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस आरोपियों को एनएच-44 पर क्राइम सीन रिक्रिएट कराने के लिए लेकर गई थी। डीसीपी शमशाबाद प्रकाश रेड्डी ने कहा कि साइबराबाद पुलिस आरोपियों को घटना को रिक्रिएट के लिए के घटना स्थल ले गई थी। इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस से हथियार छीन लिए और पुलिस पर फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी मारे गए। आपको बता दें कि हैदराबाद रेप केस के आरोपियों को कल देर रात पुलिस घटनास्थल पर जांच के लिए ले गई थी। पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश कर रहे रेप आरोपियों को पुलिस ने रोका लेकिन वह भाग रहे थे जिससे पुलिस को गोली चलानी पड़ी।

2. यूपी के बरेली में सीबीगंज में नेशनल हाईवे स्थित कपूर बनाने वाली फैक्टरी ओरियंटल एरोमेटिक्स लिमिटेड में स्पार्किंग के बाद वहां रखे केमिकल में आग लग गई। आग लगने के बाद कई धमाके हुए जिसके बाद फैक्ट्री में मौजूद कई कर्मचारी आग की चपेट में आगए। जानकारी के मुताबिक एक कर्मचारी अभी भी लापता है। दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

3. महाराष्ट्र में सिंचाई घोटाले के मामले में आरोपी NCP नेता अजित पवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने क्लीन चिट दे दी है। 27 नवंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर किए गए एफिडेविट में एसीबी ने कहा, 'VIDC के चेयरमैन (अजित पवार) को निष्पादन एजेंसियों के भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है, क्योंकि उनका कोई कानूनी कर्तव्य नहीं था।'

4. भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज यहां राजीव गांधी स्टेडियम में खेलेगी। विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर पर काबिज भारत ने इस साल अगस्त में ही वेस्टइंडीज दौरे पर तीनों प्रारूपों में मेजबान टीम पर क्लीन स्वीप किया था। भारतीय टीम हालांकि पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में दबाव में दिख रही थी। कप्तान विराट कोहली के लौटने से टॉप आर्डर में टीम को एक स्थिरता मिली है। उनके अलावा रोहित, लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर भी ऐसे बल्लेबाज हैं, जो कि किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर सकते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia