वीडियो: इजराइल पर हमास ने गाजा पट्टी से दागे 5000 रॉकेट, तबाह हुए शहर-दर-शहर! कई लोगों की मौत
फिलिस्तीनी संगठन हमास ने इजराइल के तीन शहरों पर करीब 5 हजार रॉकेट दागे हैं। सुबह करीब 8 बजे राजधानी तेल अवीव, स्देरोट और अश्कलोन शहर में रॉकेट दागे गए हैं।

फिलिस्तीन और इजरायल के बीच एक बार फिर जंग छिड़ गई है। जानकारी के मुताबिक फिलिस्तीनी संगठन हमास ने इजराइल के तीन शहरों पर करीब 5 हजार रॉकेट दागे हैं। खबरों की मानें तो शनिवार सुबह करीब 8 बजे राजधानी तेल अवीव, स्देरोट और अश्कलोन शहर में रॉकेट दागे गए हैं। ये रॉकेट रिहायशी इमारतों पर गिरे हैं। जिसमें कई लोगों की मौत हुई हैं हालांकि अभी आंकड़े सामने नहीं आए हैं।
इस हमले के बाद इजरायल ने युद्ध की घोषणा कर दी है। इजरायल सरकार ने अपने नागरिकों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है। इस हमले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
गाजा पट्टी पर हमास हेडक्वार्टर में टीवी पर हमले की खबर देखने के बाद हमास के लीडर्स ने नमाज पढ़ी।
स्देरोट शहर में हमास के लड़ाकों ने एक इमारत को घेर लिया है। यहां पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है। कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।
इज़राइल में प्रवेश करने के लिए मोटर चालित हैंग ग्लाइडर का उपयोग करते हुए एक हमास घुसपैठिए का फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia