'अपराधी है अजय मिश्रा टेनी, इस मंत्री ने किसानों को मारा, इसके खिलाफ हो कार्रवाई', संसद में राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि टेनी को तुरंत मंत्रिमंडल से हटाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ' लखीमपुर खीरी में जो हत्या हुई है, जो मंत्री इसमें शामिल हैं... यहां कहा गया है कि साजिश है। हमें इस मुद्दे पर बोलने दिया जाना चाहिए। आपके मंत्री ने किसानों को मारा है। उसको सजा मिलनी चाहिए।

user

नवजीवन डेस्क

संसद में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी लखीमपुर हिंसा मामले को लेकर हंगामा जारी रहा। विपक्ष एक बार फिर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे को लेकर अड़ा रहा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि टेनी को तुरंत मंत्रिमंडल से हटाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ' लखीमपुर खीरी में जो हत्या हुई है, जो मंत्री इसमें शामिल हैं... यहां कहा गया है कि साजिश है। हमें इस मुद्दे पर बोलने दिया जाना चाहिए। आपके मंत्री ने किसानों को मारा है। उसको सजा मिलनी चाहिए।

आपको बता दें, कुछ कांग्रेस सांसदों ने अपने 'हाथों में किसानों के हत्यारे को बर्खास्त करो' की तख्तियां भी लिए हुए हैं। राहुल गांधी ने सरकार पर हमले का मोर्चा खुद संभाला हुआ था। उन्होंने कहा, 'यह जो मंत्री है, उसको सरकार से निकाल देना चाहिए। ये क्रिमिनल है। इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia