यूपी के गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे अखिलेश यादव, परिवार से की मुलाकात, देखें वीडियो

यूपी के बांदा में दिल का दौरा पड़ने से मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में 28 मार्च की रात मुख्तार अंसारी की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने मुख्तार अंसारी के खाने में जहर देने का आरोप लगाया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव आज उत्तर प्रदेश गाजीपुर पहुंचे और मुख्तार अंसारी के परिवार के सदस्यों से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी मौजूद थे। उनके साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में मुख्तार अंसारी परिवार नजर आ रहा है।

मुख्तार अंसारी के आवास पर उनके परिजनों से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि जो छवि पेश की गई है वो असली नहीं है। उनकी मौत पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए। क्या हम यह नहीं देख सकते कि उनके साथ भेदभाव हुआ? हम देख सकते हैं कि बीजेपी सरकार पर विदेशी धरती पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है? अब हम उनकी मौत पर सरकार पर आरोप लगा रहे हैं, इसमें गलत क्या है?

यूपी के बांदा में दिल का दौरा पड़ने से मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में 28 मार्च की रात मुख्तार अंसारी की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने मुख्तार अंसारी के खाने में जहर देने का आरोप लगाया था। इस मामले की जांच मौत के अगले ही दिन शुरू हो गई थी। अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट गरिमा सिंह इस मामले की जांच कर रही हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 07 Apr 2024, 1:53 PM